राजनांदगांव

नांदगांव में कोरोना से अब तक 211 मौतें
31-Mar-2021 3:37 PM
नांदगांव में कोरोना से अब तक 211 मौतें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 मार्च।
राजनांदगांव जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। अब तक जिलेभर से 211 लोगों ने कोरोना के चलते अपनी गंवा दी है। वहीं प्रशासन ने शहर के गुडाखू लाईन और ममता नगर क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। बीते कुछ दिनों से शहर समेत जिलेभर में लगातार कोरोना के बढ़ते मरीजों के बीच   लोगों के बीच दहशत का माहौल है। वहीं जिला प्रशासन ने शहर में धारा 144 लागू कर दिया है। इस धारा के चलते लोग होली पर्व सादगीपूर्वक मनाए। वहीं जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन भी शहर के अंदरूनी और बाहरी क्षेत्रों में लगातार लोगों पर नजर बनाए हुए थी। कोरोना के नए मामलों के साथ ही रिकवरी रेट में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है।

उधर लगातार नए मामलों के सामने आते ही मौतों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। 30 मार्च को मेडिकल रिपोर्ट में अब तक 211 लोगों की मौत हुई है। वहीं 30 मार्च को जिलेभर से 321 कोरोना मरीज सामने आए थे तथा 104 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया था। वहीं जिले के विकाखंडों से 164 तथा राजनांदगांव शहर के अलग-अलग इलाकों से 157 नए मरीज सामने आए थे। वहीं अब तक 22 हजार 245 कोरोना मरीज सामने आए थे। जिसमें से अब तक 20 हजार 678 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इधर जिले के अंबागढ़ चौकी से 2, छुईखदान से 26, छुरिया से 2, डोंगरगांव से 5, डोंगरगढ़ से 47, खैरागढ़ से 35 और राजनंादगांव ग्रामीण से 45 और अन्य क्षेत्र से 2 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं नगर निगम क्षेत्र के लालबाग से 4, सदर बाजार से 2, बसंतपुर से 14, चिखली से 3, मोतीपुर से 1, गौरीनगर से 3, हास्पिटल कालोनी से 1, कैलाश नगर से 1, इंदिरा नगर से 1, भरकापारा से 8, गांधी नगर से 1, हीरामोती लाइन से 2, कंचनबाग से 1, कामठी लाइन से 2, नंदई से 3, शंकरपुर से 1, रेवाडीह से 5, रामाधीन मार्ग से 4, चौखडिय़ापारा से 2, न्यू खंडेलवाल कालोनी से 1, ममता नगर से 5, जीएमसीएच से 5, स्टेशनपारा से 3, कौरिनभाठा से 5, सहदेव नगर से 8, तुलसीपुर से 5, ओसवाल लाइन से 1, अन्य क्षेत्र से 6, सृष्टि कालोनी से 1, वर्धमान नगर से 2, हलवाई लाइन से 1, बर्फानी आश्रम के पास से 2, दुर्गा चौक से 1, पूनम कालोनी से 2, बजरंगपुर नवागांव से 1, केसर नगर से 4, फरहद  चौक से 4, पोस्ट ऑफिस चौक से 1, लेबर कालोनी से 2, सनसिटी से 2, मुक्तिगिरी कालोनी से 1, शिव नगर 2, सोनारपारा से 1, सिटी कोतवाली 1, मोहड़ से 1, ब्लू डायमंड सिटी 1, दिग्विजय कॉलेज के पास 1, नीलगिरी पार्क 5, कमला कॉलेज रोड 2, युनाईटेड हास्पिटल 1, सीएसईबी कालोनी 1, सिंधी कालोनी 2, शक्ति नगर 1, अटल विहार 1, चंद्रा कालोनी 3, समता कालोनी 4, विकास नगर 2, वेसलियन स्कूल के पास 1, हाउसिंग बोर्ड कालोनी 4, आरटीओ ऑफिस 1 से मरीज शामिल है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news