राजनांदगांव

टीकाकरण के लिए सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं
31-Mar-2021 4:13 PM
 टीकाकरण के लिए सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं

वैक्सीनेशन के लिए जनसामान्य को करें प्रोत्साहित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 मार्च।
कलेक्टर टीके वर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसी के अनुरूप हमें सुरक्षात्मक उपाय करने होंगे। जिले में कोरोना के केस बढऩे से लगातार मृत्यु दर बढ़ रही है, यह चिंताजनक है। दुर्ग, रायपुर और राजनांदगांव में कोरोना के केस तेजी से बढ़े हैं। राजनांदगांव से दुर्ग-भिलाई कई लोगों का आवागमन होता है। कोरोना की रोकथाम के लिए सभी उपायों को कड़ाई से पालन करने की जरूरत है। 

उन्होंने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए सभी अधिकारी एक बार फिर से कड़ी मेहनत करें। सभी एसडीएम अपने अनुविभाग में क्वारेंटाईन सेंटर आरंभ करें और वहां जिन कर्मचारियों की ड्यूटी पहले लगी थी, वैसे ही लगाएं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोविड-19 के प्रकरणों की संख्या बढ़ी है। इन क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन बनाने के लिए एसडीएम कार्य करें। कोविड केयर सेंटर में आपातकालीन स्थिति के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था भी रखें। उक्त बातें उन्होंने गत् दिनों कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कही।
कलेक्टर वर्मा ने कहा कि नए आदेश के तहत 1 अप्रैल से 45 से 59 वर्ष के कोमोर्बिड व्यक्तियों के कोविड-19 टीकाकरण हेतु सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने 45 से अधिक आयु के व्यापारी, फुटकर व्यापारी, दुकानदार एवं सरकारी कर्मचारियों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए शासन द्वारा दिए गए सुरक्षात्मक उपाय एवं दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की जरूरत है।

कलेक्टर ने पौधरोपण के लिए वन विभाग, उद्यानिकी, कृषि एवं पंचायत विभाग को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार फलदार एवं औषधीय गुण वाले पौधे प्राथमिकता से लगाएं। अप्रैल, मई एवं जून में पौधरोपण की तैयारी करते नर्सरी आरंभ कर दें। इन पौधों को सघन वृक्षारोपण करते आंगनबाड़ी केन्द्र की पोषण वाटिका, स्कूल, वन अधिकार पट्टे की भूमि, सामुदायिक वन अधिकार पट्टे की भूमि में लगाएं। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि जमीनी स्तर पर लघुवनोपज संग्राहकों को निर्धारित समर्थन मूल्य से कम राशि उन्हें नहीं मिलनी चाहिए। शासन द्वारा 52 लघुवनोपज की खरीदी की जा रही है। अधिकारी बाजार में इस सूची के आधार पर निरीक्षण करें कि संग्राहकों का उत्पाद व्यापारी या बिचौलिएं कम कीमत पर न खरीदें। लघुवनोपज संग्रहण के लिए कैलेण्डर के अनुसार तथा मौसम के अनुरूप संग्रहित किए जाने वाले लघुवनोपज की सूची बनाएं। 

कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत से कहा कि मनरेगा के तहत जल संरक्षण के कार्य को प्राथमिकता देते ज्यादा से ज्यादा तालाब का जीर्णोद्धार, नया तालाब, डबरी सहित अन्य जलीय संरचनाओं का निर्माण करें। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने कहा कि यदि किसी को भी कोविशील्ड का पहला डोज लगा है तो दूसरा डोज भी कोविशील्ड का ही लगेगा। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अजीत वसंत, वनमंडलाधिकारी राजनांदगांव एन गुरूनाथन, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, एसडीएम राजनांदगांव मुकेश रावटे सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये विकासखंड स्तरीय अधिकारी जुड़े रहे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news