गरियाबंद

छापा, 2 लाख 65 हजार की चिरान जब्त
31-Mar-2021 5:09 PM
छापा, 2 लाख 65 हजार की चिरान जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 31 मार्च। 
वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक ग्रामीण के घर व बाड़ी में छापा मारकर लगभग 2 लाख 65 हजार 3 सौ 16 रूपए के अवैध लकड़ी जब्त किया है। 

मिली जानकारी के अनुसार  28 मार्च को मुखबिर की सूचना पर वन मंडलाधिकारी गरियाबंद मयंक अग्रवाल के मार्गदर्शन में एवं एसडीओ मैनपुर राजेन्द्र सोरी के अनुशंसा पर सर्च वारंट क्रमांक 21 28 मार्च को वन परिक्षेत्र अधिकारी देवभोग नागराज मंडावी के नेतृत्व में वन विभाग की विशेष टीम विकासखण्ड मैनपुर के मुडग़ेलमाल ढोलेंगापारा निवासी तुलेश्वर यादव के मकान एवं बाड़ी की तलाशी ली जिसमें कीमती लकड़ी सागौन चिरान 37 नग, साल 16 नग, बीजा 6 नग व अनेक प्रजाति के चिरान 68 नग जब्त की गई जिसकी कुल कीमत 2 लाख 65 हजार 316 रूपए बaताई जा रही है। 

इस कार्यवाही मे वन परिक्षेत्र अधिकारी इंदागांव देवभोग नागराज मंडावी, सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी अमलीपदर बिंबाधर यदु, दिनेश चंद्रपात्र, खेत्रमोहन साहू, खिलेश नागरची, सोहन ठाकुर, उमेश साहू, जयधर, भोला यादव, बलीराम यादव, आलेख राम यादव, परदेशी प्रधान, वाहन चालक महेन्द्र चंद्राकर व वन विभाग के अमला का विशेष योगदान रहा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news