कवर्धा

घर में आग, बाल-बाल बचा परिवार
31-Mar-2021 5:43 PM
घर में आग, बाल-बाल बचा परिवार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 31 मार्च।
नगर पंचायत बोड़ला के वार्ड क्रमांक  12 में आगजनी का मामला सामने आया है यहां आग लग जाने से घर व घर  में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। 
मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 12 के सुकृत पटेल के घर में अचानक अज्ञात कारणों से बुधवार दोपहर 11:30 से 12 बजे के बीच आग लग गई ।आग लगने के समय उनकी पत्नी व  बच्चे  खाना खाकर आराम कर रहे थे , उसी दौरान घर के कमरों से निकले धुंवा से उन्हें आग लगने का अंदेशा हुआ। 

घटना के दौरान घर में बच्चों की मां और छोटे बच्चे मौजूद थे। बड़ी मुश्किल से उनको घर से बाहर निकाल कर जान बचाई गई। तेज हवाओं के चलते आग ने देखते देखते रौद्र रूप धारण कर दिया था।
मौके पर पहुंचीनगर पंचायत की दमकल की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। दमकल कर्मचारी राजेन्द्र,काजल गुप्ता,अजय सिंह ठाकुर,शैलेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि समय पर दमकल की टीम के पहुंच गई  नहीं तो आसपास घनी बस्ती में आग फैलने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता था। 

गौरतलब है कि अभी क्षेत्र में लगातार आगजनी का मामला लगातार सामने आ रहा है भोरमदेव अभ्यारण्य में ,तरेगांव के लालमाटी के अलावा लोहारा ब्लॉक के गांव में आग लगने की घटना सामने आई है। कुल मिलाकर लोगों की लापरवाही के चलते आगजनी की घटना में इजाफा हो रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news