सूरजपुर

कुमार सिंहदेव ने की 3 वर्ष पूर्व गायब डायरी खोजने की मांग, एसपी को लिखा पत्र
31-Mar-2021 8:41 PM
 कुमार सिंहदेव ने की 3 वर्ष पूर्व गायब डायरी खोजने की मांग, एसपी को लिखा पत्र

  मां महामाया शक्कर कारखाना से 8434 क्विंटल शक्कर गायब होने का मामला   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर, 31 मार्च। सूरजपुर जिला के केरता स्थित मां महामाया सहकारी शक्कर कारखाना केरता में भौतिक सत्यापन के दौरान 8434 क्विंटल शक्कर गोदामों से गायब होने के मामले में शुगर फेडरेशन दिल्ली के सदस्य कुमार सिंहदेव ने पुलिस अधीक्षक सूरजपुर को एक पत्र लिखकर वर्ष 2017-18 में पिकप से शक्कर चोरी के मामले को राजनीतिक प्रभाव से दबा दिए जाने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। उन्होंने पत्र में आरोप लगाया है कि उस दौरान चालक ने थाना प्रतापपुर में कई बड़े नामों का खुलासा किया था जो कि इस अफरा-तफरी में संलिप्त थे, परंतु थाना प्रभारी प्रतापपुर ने पूरे मामले की डायरी को ही गायब कर दिया है। उन्होंने गायब डायरी को खोजते हुए इस पर जांच की मांग की है।

मां महामाया सहकारी शक्कर कारखाना केरता में गोदामों से बड़ी मात्रा में शक्कर गायब होने के बाद पंजीयक सहकारी संस्थाएं छत्तीसगढ़ के निर्देश पर पांच सदस्यीय जांच दल अपनी जांच के अंतिम चरण पर है। इसी बीच शुगर फेडरेशन दिल्ली के सदस्य कुमार सिंहदेव ने वर्ष 2017-18 के दौरान 40 बोरी शक्कर सहित पिकप वाहन की प्रतापपुर पुलिस द्वारा की गई जब्ती के मामले को उठाकर इस पूरे मामले में एक नया मोड़ ला दिया है।

 कुमार सिंहदेव ने पुलिस अधीक्षक सूरजपुर को प्रेषित पत्र में स्पष्ट किया है कि वर्ष 2017-18 में शक्कर कारखाना से लगातार बड़े पैमाने पर शक्कर की अफरा-तफरी होने पर ग्रामवासियों की शिकायत पर प्रतापपुर पुलिस ने उस दौरान 40 बोरी शक्कर के साथ पिकप वाहन क्रमांक सीजी 15 एसी 4245 को पकड़ा था और पुलिस ने प्रकरण क्रमांक 04/17 के अंतर्गत धारा 41 ( 1-4 ) दंड प्रक्रिया संहिता व 379 भादवि के तहत मामला दर्ज किया था।

श्री सिंहदेव ने आरोप लगाया कि उस दौरान पकड़े गए चालक को जेल भी भेजा गया था, जिसने पुलिस से पूछताछ में शक्कर कारखाना से बड़े पैमाने पर शक्कर की चोरी होने एवं इसमें कई बड़े लोगों के शामिल होने की बात कही थी। कुमार सिंहदेव ने पत्र में आरोप लगाया है कि उस दौरान पदस्थ थाना प्रभारी के समक्ष पूरी जानकारी सामने आने के बाद राजनीतिक प्रभाव के कारण मामले की विवेचना किये बगैर ही जांच से संबंधित डायरी को गायब कर दिया गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उस दौरान थाना प्रभारी द्वारा मुख्य आरोपी को बचाया गया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को प्रेषित पत्र में मांग की है कि उक्त प्रकरण से संबंधित डायरी को सामने लाते हुए पुन: पूरे मामले की जांच की जाए।

इधर शक्कर कारख़ाना में पांच सदस्यीय जांच के अलावा पूर्व में शक्कर कारखाना में हुई चोरी से संबंधित अब धीरे-धीरे कई अन्य मामले भी चर्चाओं में आने लगे हैं। श्री सिंहदेव द्वारा पुलिस अधीक्षक को प्रेषित पत्र को लेकर भी यह चर्चा होने लगी है कि इस मामले में यदि डायरी मिलने के बाद गंभीरता से जांच होगी तो और भी कई चौंकाने वाले मामले सामने आ सकते हंै। चर्चाओं में यह भी है कि पिछले वर्षों में शक्कर की हुई चोरी के आरोपों में कई राजनीतिक चेहरों के साथ कई नामचीन लोग भी इस जांच के दायरे में आ सकते हंै।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news