धमतरी

नाइट कफ्र्यू, सन्नाटा पसरा
01-Apr-2021 4:05 PM
नाइट कफ्र्यू, सन्नाटा पसरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 1 अप्रैल।
कोरोना के रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने नाईट कफ्र्यू का एलान किया है। नाईट कफऱ््यू की कल इसका पहली रात थी जिसमें चहलपहल वाले इलाकों में सन्नाटा पसरा हुआ नजर आया। 
कोरोना का भय फिर सताने लगा है। नाईट कफ्यू के आदेश से कल दुकानदारों ने 9 बजे दुकानें बंद कर दी ।चहल पहल वाले इलाकों में सन्नाटा पसर गया।

पिछले अनुभव से लोगों में जागरूकता बढ़ी है।अधिकतर लोग प्रशासन द्वारा जारी गाईड लाईन का पालन कर रहें हैं ,मास्क भी पहनने लगे हैं और आज 45वर्ष के आयु सामान्य लोग लोटीकाकरण  कराते नजर आए।
बुधवार को जिले के कलेक्टर जे.पी. मौर्य ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से गाइडलाइन जारी करते हुये दुकानों के खुलने बन्द होने के समय में बदलाव करते हुए नाईट कफ्यू का एलान कर दिया है। दुकानें बाजार अब सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक खुले रहेंगे। उसके बाद दुकाने खुली पाई गई तो दुकानदार पर कार्यवाही हो सकती है। जिसका पहले रात खासा असर देखा गया, जहां कुछ घंटों पहले अच्छी खासी भीड़ थी, उन्हीं क्षेत्रों में कुछ घंटों बाद वीरानी छाई रही। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news