धमतरी

कलेक्टर, जिला व सत्र न्यायाधीश ने लगवाया टीका
01-Apr-2021 4:06 PM
कलेक्टर, जिला व सत्र न्यायाधीश ने लगवाया टीका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 1 अप्रैल।
कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य और जि़ला एवं सत्र न्यायाधीश  सुधीर कुमार ने कोवि शील्ड का पहला डोज लगवाया। जि़ला अस्पताल स्थित टीकाकरण केंद्र में टीकाकरण के बाद वे आधे घंटे ऑब्जर्वेशन में रहे। 
टीकाकरण के बाद कलेक्टर और जिला एवं सत्र न्यायाधीश दोनों ने लोगों से अपील की है कि वे भी कोरोना से बचाव के लिए अपनी बारी आने पर टीकाकरण ज़रूर कराएं। ज्ञात हो कि आज  एक अप्रैल से 45 साल की आयु से अधिक सभी लोगों को कोविड का टीका लगाया जाएगा। इसके अलावा फ्रंट लाइन वॉरियर्स, स्वास्थ्य, पुलिस , नगरीय प्रशासन के अमले , 60 साल से अधिक आयु के लोगों का भी टीकाकरण किया जा रहा है। कलेक्टर ने मौके पर बताया कि टीकाकरण के बाद भी लोगों को मास्क पहनना, दो गज़ की दूरी बनाए रखना होगा । गौरतलब है कि कलेक्टर मौर्य और जि़ला एवं सत्र न्यायाधीश  सुधीर कुमार को कल कोवि शील्ड का पहला डोज लगाया गया है। अगला डोज 6 से 8 सप्ताह के बीच लगाया जाएगा।

छ: से आठ सप्ताह में कोवि शील्ड का दूसरा डोज प्रभावी
भारत सरकार के निर्देशानुसार कोवि शील्ड के प्रथम डोज एवं द्वितीय डोज के मध्य छ: से आठ सप्ताह का अंतराल अधिक प्रभावशाली है, किन्तु द्वितीय डोज आठ सप्ताह से अधिक के अंतराल में नहीं लगाया जाना है। उक्त तथ्य को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोविशील्ड टीके के प्रथम डोज से छ: से आठ सप्ताह के अंतराल में कोवि शील्ड का द्वितीय डोज लगाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए गए हैं। ज्ञात हो कि वर्तमान में एन.ई.जी.वी.ए.सी. की अनुशंसा और भारत सरकार के निर्देशानुसार कोविशील्ड वैक्सीन के पहला डोज से चार से छ: सप्ताह के अंतराल के बाद दूसरा डोज लगाया जाता है। नैशनल टैक्नीकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाईजेशन (एन.टी.ए.जी.आई) तथा एन.ई.जी.वी.ए.सी. के अनुसार कोविशील्ड के प्रथम डोज एवं द्वितीय डोज के मध्य चार से छ: सप्ताह के अंतराल की अपेक्षा छ: से आठ सप्ताह का अंतराल अधिक प्रभावशाली है। बताया गया है कि को वैक्सीन पूर्व निर्धारित अवधि अनुसार लगाई जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news