धमतरी

लक्ष्मी का बीएसएफ में चयन
01-Apr-2021 7:06 PM
  लक्ष्मी का बीएसएफ में चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 1 अप्रैल। भारतीय थल सेना के बीएसएफ में नगर पंचायत नगरी के वार्ड नंबर 6 के संतोष धु्रव की पुत्री लक्ष्मी धु्रव का बीएसएफ में चयन हुआ है। वे शासकीय श्रृंगी ऋषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी में विगत कई वर्षों से अतिथि शिक्षक के रुप में सेवा दे रही थी।

लक्ष्मी के मन में सैनिक के रुप काम करने की प्रबल इच्छा थी। वह इसके लिए कृत-संकल्प होकर मेहनत कर रही थी। वह इसे एक लक्ष्य बनाकर चल रही थी। अंत में उनकी मेहनत रंग लाई। वह प्रशिक्षण के लिए बंगाल पहुंच चुकी है। वह अपने साहस का लोहा मनवा कर नगर पंचायत नगरी तथा पुरे नगरी तहसील को गौरवान्वित कर रही है।

उनकी उपलब्धि पर सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी धु्रव, आदिवासी धु्रव गोंड़ समाज तहसील नगरी के अध्यक्ष छेद प्रसाद कौशिल, गोंडवाना समाज तहसील नगरी अध्यक्ष रामप्रसाद मरकाम, सर्व आदिवासी समाज तहसील नगरी के अध्यक्ष उमेश देव, नगर पंचायत नगरी की अध्यक्ष अराधना शुक्ला उपाध्यक्ष अजय नाहटा एल्डरमेन नरेश छेदैहा, पेमन स्वर्णबेर, भरत निर्मलकर, नगर व्यवस्था समिति नगरी के अध्यक्ष ललित प्रसाद शर्मा उपाध्यक्ष माखन भरेवा, कोषाध्यक्ष श्रवण नाग, सचिव ज्वाला प्रसाद साहू, भूषण साहू, बृजलाल सार्वा, गजेन्द्र कंचन, सुरेश साहु, सुरेंद्र धु्रव, टीकम गंगेश, हुलास सूर्याकर, महेंद्र कुमार नेताम, अरविंद नेताम, पूर्व नगर पंचायत नगरी अध्यक्ष नागेंद्र शुक्ला, टिकेश्वर धु्रव, प्रफुल्ल अमतिया, अमोल धु्रव, स्कंद धु्रव, सुरेंद्र राज धु्रव, शशि धु्रव बुधन्तीन नेताम बुधियारिन बाई धु्रव तथा पत्रकारों ने बधाई दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news