राजनांदगांव

बिना मास्क पर वसूला जा रहा जुर्माना निकाय और राजस्व की टीम कर रही कार्रवाई
01-Apr-2021 7:16 PM
बिना मास्क पर वसूला जा रहा जुर्माना  निकाय और राजस्व की टीम कर रही कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गंडई, 01 अप्रैल। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों को लेकर निकाय और राजस्व की टीम लगातार  नगर में भ्रमण कर बिना मास्क के लोगों को समझाईश देने के साथ ही कार्रवाई कर रही है। वहीं मास्क नहीं पहनने वालों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार गंडई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 30 मार्च को 35 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। जिसमें 13 पॉजिटिव पाया गया। उसी प्रकार 31 मार्च को 46 लोगो का कोरोना टेस्ट किया गया। जिसमें 10 कोरोना पॉजिटिव पाया गया। दो दिन के 81 टेस्ट पर 23 कोरोना मरीज मिले हैं। नगर पंचायत के शहरी क्षेत्र से 13 और ग्रामीण क्षेत्र से 10 कोरोना मरीज सामने आए हैं। सभी का रैपिड एंटीजेन टेस्ट किया गया है। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत सभी को होम आइसोलेट किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र से बागुर देवपुरा मानपुर दौजरी नवागांव बुंदेली में एक-एक कोरोना के मरीज सामने आए हैं। होम आईसोलेशन में रखे व्यक्ति अगर इसका उल्लंघन करता है तो सीधे जिला कोविड हास्पिटल में भर्ती कराया जाएगा। जिला प्रशासन के निर्देश पर रात्रि कफ्र्यू लगाया गया है, जो रात्रि 9 से सुबह 6 बजे के अंदर बिना कार्य के चौक-चौराहों पर घूमते और दुकान खुले पाए जाने पर जुर्माना कर निश्चित धारा के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

 निकाय द्वारा कराई जा रही है मुनादी

कोरोना जागरूकता के लिए नगर पंचायत सीएमओ प्रमोद शुक्ला द्वारा सुबह-शाम जागरूकता के लिए डोर-टू-डोर मुनादी कराई जा रही है। साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन तथा बिना मास्क लगाए घूमने वाले लोगों का चालान भी काटा जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news