राजनांदगांव

शुभम हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार
02-Apr-2021 3:29 PM
शुभम हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार

नार्को और ब्रेन मैपिंग टेस्ट से पकड़ाए
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 अप्रैल।
शहर के करीब रेवाडीह चौक पर हुए ढ़ाई साल पुराने शुभम नामदेव हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने के लिए कई तथ्यों को खंगालना पड़ा। आखिरकार नार्को और ब्रेन मैपिंग टेस्ट के जरिये ही पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा किया। इस हत्याकांड में एक युवती समेत दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूरा मामला पैसे के लेनदेन से जुड़ा हुआ है।  

शुक्रवार को बहुचर्चित हत्याकांड का खुलासा करते एसपी डी. श्रवण ने मीडिया को बताया कि 10 सितंबर 2018 को शुभम नामदेव की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी। घटना में शामिल आरोपियों की तलाश करते पुलिस को पता चला कि नीतिन उर्फ मुंकू नेपाली व गोलू मारवाड़ी का मृतक के साथ करीब 5 लाख रुपए का लेनदेन का मामला था। बताया गया है कि मृतक और उसके पिता एक मामले में जेल में थे। जेल से रिहा करने के एवज में आरोपी मुंकू नेपाली और गोलू मारवाड़ी ने मृतक और उसके पिता से 5 लाख रुपए लिए थे। तय समय पर जेल से बाहर नहीं होने के बाद मृतक अपने जरिये जेल से बाहर आया। बाहर आते ही उसने आरोपियों से रकम की मांग की।  इसी बीच घटना में शामिल आरोपी युवती मेघा तिवारी का मृतक से परिचय हुआ। युवती का आरोपी मुंकू नेपाली से पहले से परिचय था।

बताया जा रहा है कि रुपए वापस नहीं करने से मृतक लगातार आरोपियों पर दबाव बना रहा था। इसी के चलते आरोपियों ने उसे मारने के लिए योजना बनाई। इस योजना में आरोपी युवती मेघा तिवारी भी शामिल हो गई। 10 सितंबर को शराब पीने के नाम पर मृतक को बुलाया गया। वारदात को अंजाम देने से पूर्व योजना के तहत आरोपियों ने अपने मोबाइल घर में छोड़ दिया था, ताकि पुलिस मोबाइल को ट्रेस न कर सके। बताया जा रहा है कि पेंड्री स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने शराब पिलाने के लिए युवती ने शुभम को कार से बाहर बुलाया और मौका देखकर आरोपी मुंकू नेपाली पीछे सीट के नीचे बैठ गया। जैसे ही शुभम नामदेव ड्राईविंग सीट पर बैठा, पीछे से मुंकू नेपाली ने खुखरीनुमा हथियार से उसकी गला रेतकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि इस वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपियों को शक के आधार पर कई बार पुलिस ने सवाल-जवाब किया। पुलिस को शुरूआत से ही तीनों पर शंका थी। पर्याप्त साक्ष्य नहीं होने के कारण तीनों का नार्को और ब्रेन मैपिंग टेस्ट कराया गया। जिसमें हत्याकांड का खुलासा हुआ।

बताया जा रहा है कि हत्या के दौरान युवती का एक दुपट्टा कार में ही रह गया। पुलिस ने इसी आधार पर मामले की जांच शुरू की। अंतत: आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। यहां यह बता दें कि नीतिन उर्फ मुंकू नेपाली पर आबिद अली और पप्पी नाई का भी हत्या का आरोप था। इन दोनों हत्याकांड में दोनों बाईइज्जत बरी हो गया था। पत्रकारवार्ता में डीएसपी मयंक रणसिंह, रूचि वर्मा समेत अन्य लेाग उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news