राजनांदगांव

नांदगांव की कोरोना हालात पर रमन की स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा
02-Apr-2021 3:30 PM
नांदगांव की कोरोना हालात पर रमन की स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा

पूर्व सीएम की कलेक्टर, सीएमएचओ, समाजसेवी संगठनों से चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 अप्रैल।
राजनंादगांव जिले में कोरोना से बिगड़ते हालात को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से चर्चा कर मौजूदा स्थिति की जानकारी ली। बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम राजनंादगांव की हालत को लेकर फिक्रमंद हैं। उन्होंने कोरोना से निपटने प्रशासनिक व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए दवाई एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं को मुहैया कराने स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा की। बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम ने राजनंादगांव कलेक्टर टीके वर्मा और सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी से भी फोन पर चर्चा कर हालात पर काबू पाने ठोस उपाय करने का निर्देश दिया। पूर्व सीएम इस बात को लेकर चिंतित हैं कि महाराष्ट्र में बढ़ते मामलों का सीधा असर छत्तीसगढ़ खासतौर पर राजनांदगांव पर पड़ा है। 

‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा करते पूर्व सीएम डॉ. सिंह ने कहा कि नांदगांव की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने वह सभी स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने जनता से अपील करते कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से दूरी बनाने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि अभी स्थिति नाजुक है, इसलिए सभी सावधानी बरते।

बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम स्थानीय समाजसेवी संस्थाओं से चर्चा कर अस्थाई रूप से बेड उपलब्ध कराने पर जोर दे रहे हैं। स्थानीय उदयाचल संगठन के अलावा दूसरे सामाजिक संस्थाओं से पूर्व सीएम की चर्चा हुई है। बताया जा रहा है कि कलेक्टर और सीएमएचओ से इंजेक्शन, टीकाकरण और दवाई की पर्याप्त स्टॉक रखने का भी उन्होंने निर्देश दिया है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news