नारायणपुर

सात लाख के तीन ईनामी सहित चार का नक्सल समर्पण
02-Apr-2021 3:31 PM
सात लाख के तीन ईनामी सहित चार का नक्सल समर्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 2 अप्रैल।
आज नारायणपुर में सात लाख के 3 ईनामी सहित 4 नक्सलियों ने  पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया। 
पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. एवं एसपी मोहित गर्ग के द्वारा लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के कारण नक्सलियों पर बढ़ते दबाव एवं शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर जिला नारायणपुर में हेमबती सलाम उर्फ मनीषा (माड़ डिवीजन मास स्कूल शिक्षिका), मंगू मोडिय़ामी उर्फ मंगेश उर्फ विश्वनाथ (उत्तर गढ़चिरौली कसनसुर एरिया कमेटी में कसनसुर एलओएस सदस्य), मासे पोडिय़ाम उर्फ सुमित्रा (इन्द्रावती एलओएस सदस्य), मोटी उसेण्डी उर्फ लक्ष्मी (पोरयुल पंचायत सीएनएम सदस्य) ने आत्मसमर्पण किया। इसमें मंगू मोडिय़ामी उर्फ मंगेश उर्फ विश्वनाथ और हेमबती सलाम पति-पत्नी हैं।

समर्पित नक्सलियों में हेमबती सलाम को वर्ष 2005 में नक्सली कमाण्डर रामू द्वारा संगठन में शामिल किया गया। वहीं मंगू मोडिय़ामी उर्फ मंगेश उर्फ विश्वनाथ को वर्ष 2017 में राजेश डीवीसीएम ने डल्ला मिलिशिया में भर्ती किया। मासे पोडिय़ाम उर्फ सुमित्रा ने वर्ष 2018 में नक्सली कमाण्डर रत्ती निवासी अकुड़ एवं समलू पीएम द्वारा झारा एलओएस सदस्य के रूप में शामिल किया। मार्च 2021 में माओवादियों की खोखली विचारधारा से त्रस्त होकर आत्समर्पण करने का फैसला कर 23 मार्च को रात्रि में मनीषा, विश्वनाथ उर्फ मंगेश एवं सुमित्रा नक्सली संगठन छोडक़र अपने गांव ग्राम महिमागवाड़ी के लिए जंगल-जंगल होते हुये निकल गये। लगातार 2 दिन पैदल चलकर 25 मार्च को महिमागवाड़ी पहुंचे और नारायणपुर पुलिस से सम्पर्क कर 2 अप्रैल को नारायणपुर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया। 

मोटी उसेण्डी उर्फ लक्ष्मी को वर्ष 2018 में पोरयुल जनताना सरकार अंतर्गत पोरयुल मिलिशिया कमाण्डर केशा निवासी तोयेनार ने नाच-गाना में रूचि रखने के कारण पोरयुल सीएनएम सदस्य के रूप में शामिल किया। उसने भी माओवादियों की खोखली विचारधारा से त्रस्त होकर आत्समर्पण करने का फैसला कर  25 मार्च को अपने गांव हिकुल जिला नारायणपुर पहुंची तथा नारायणपुर पुलिस से सम्पर्क कर आज नारायणपुर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण की है। 

हेमबती सलाम (27) महिमागवाड़ी नारायणपुर पर राज्य शासन द्वारा पद अनुसार घोषित ईनाम राशि 5 लाख रूपये, मंगेश मोडिय़ाम उर्फ विश्वनाथ (24 वर्ष) ग्राम डल्ला जिला बीजापुर पर 1 लाख रूपये, मासे पोडिय़ामी उर्फ सुमित्रा (18) पोकानार  जिला नारायणपुर पर 1 लाख रूपये ईनाम घोषित है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news