बालोद

कोरोना से निपटने कलेक्टर ने ली अफसरों की मिटिंग
02-Apr-2021 4:50 PM
कोरोना से निपटने कलेक्टर ने ली अफसरों की मिटिंग

समाज सेवी संगठनों व वॉलिंटियरो के जरिए जन जागरूकता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 2 अप्रैल।
बालोद जिले में कोरोना  एक बार फिर तेजी से अपनी पैर पसारने लगा है।  हर रोज जिले में कोरोना का आंकड़ा नई ऊंचाइयों को छूता जा रहा है। जिलाधीश जनमेजय मोहबे स्थिति को भांपते हुए लगातार स्वास्थ्य विभाग सहित सभी विभाग के अधिकारियों  के साथ मीटिंग लेकर कोरोना से निपटने के लिए  कोई प्लान तैयार कर रहा है। ताकि कोरोना के चैन को तोड़ा जा सके। हालांकि कलेक्टर ने पहले ही स्थिति को भागते हुए जिले में धारा 144 लागू करने के साथ ही 2 दिन पूर्व नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी कर दिया है। लेकिन आज भी लोगों की लापरवाही जारी है और उन्हीं पर ही भारी पड़ रही है। 

बालोद जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर ने एक नया आदेश जारी किया है जिसके तहत अब लोगों में जागरूकता लाने हृस्स्, हृष्टष्ट सहित  समाजसेवी संगठनों व वॉलिंटियरो का सहारा लिया जाएगा। इसके अलावा व्यक्ति लगाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करने एक मिशन के रूप में भी कार्य करने की शुरुआत की जाएगी। गुरुवार को कलेक्टर ने जिले के सभी अधिकारियों की मीटिंग लेते हुए वैक्सीन लगाने व कोरोना नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने विशेष मीटिंग भी आयोजित की। 

मास्क नहीं लगाने वालों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है।  लगातार कोरोना के बढ़ते संक्रमण की स्थिति पर निगरानी रखने के अलावा जिले के टिकरी व भीमकन्हार गांव  को कंटेनमेंट जोन भी घोषित कर दिया है। गांव में कोटवार तो नगरी निकाय क्षेत्र में लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों में जागरूकता लाने मुनादी भी कराई जा रही है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news