धमतरी

धमतरी में पहले ही दिन साढ़े 7 हजार ने लगवाया कोरोना वैक्सीन
02-Apr-2021 4:59 PM
 धमतरी में पहले ही दिन साढ़े 7 हजार  ने लगवाया कोरोना वैक्सीन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 2 अप्रैल।
जिले में 1 अप्रैल से 45 से अधिक आयु के सामान्य लोगों को कोरोना टीकाकरण शुरू किया, जिसमें पहले रोज ही जिले में 115 सेशन साइट में एक ही दिन में साढ़े सात हजार से अधिक लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया है।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में  115 सेशन साइट पर कल शाम चार बजे तक कुल साढ़े सात हजार का कोरोना टीकाकरण किया गया।

कोविड टीकाकरण की शुरुआत राज्य सहित जिले में 16 जनवरी 2021 से हुई थी, जबकि एक मार्च से 60 वर्ष से अधिक एवं 45 से 59 आयु समूह के कोमार्बिड व्यक्तियों को टीका लगना शुरू हुआ। एक अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र से सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा। जिले में एक लाख 60 हजार 753 लोग 45 साल से अधिक उम्र के हैं। एक अप्रैल की स्थिति में 45 साल से अधिक आयु के साढ़े सात हजार लोगों को धमतरी में कोरोना वैक्सीन लगाई गई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.के.तुर्रे ने बताया कि वैक्सीन लगाने के बाद भी कोविड अनुरूप व्यवहार करना जरूरी है, जिससे कोरोना के खतरे को कम किया जा सकेगा। कोविड-19 के प्रसार को देखते हुए कलेक्टर के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग ने कोविड टीकाकरण केन्द्रों की संख्या में वृद्धि की है। अब जिले के 115 शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। धमतरी स्थित जिला अस्पताल, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इतवारी बाजार एवं शासकीय प्राथमिक स्कूल सिविल लाइन में कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। 

इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुजरा, भखारा, मगरलोड, नगरी और सिविल अस्पताल-कुरूद में टीकाकरण किया जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news