राजनांदगांव

स्लम इलाकों तक मोबाइल मेडिकल यूनिट पहुंचाने की जरूरत - अभिमन्यु
02-Apr-2021 5:31 PM
स्लम इलाकों तक मोबाइल मेडिकल यूनिट पहुंचाने की जरूरत - अभिमन्यु

राजनांदगांव, 02 अप्रैल। शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु मास्क व सैनिटाइजर के साथ-साथ टीकाकरण अभियान में तेजी लाने की जरूरत है। ऐसे में प्रशासन इसके लिए लगातार टीकाकरण केंद्र बढ़ाने प्रयासरत है। इसी कड़ी में कांग्रेस के युवा नेता अभिमन्यु मिश्रा ने सहयोगियों के साथ महापौर हेमा देशमुख व निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी को ज्ञापन सौंपकर निगम की मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा शहर के स्लम इलाकों तक टीकाकरण अभियान को पहुंचाने का सुझाव दिया।

अभिमन्यु मिश्रा ने कहा कि कोरोना संक्रमण वापस जिस तरह से शहर में फैल रहा है, ऐसे में सावधानी के साथ टीकाकरण अभियान को भी और गति देने की जरूरत है। एक अप्रैल से 45 वर्ष व उससे अधिक की आयु के नागरिकों को टीका लगना है व प्रशासन भी लगातार टीकाकरण केंद्र बढ़ा रहा है। प्रशासन के भरसक प्रयासों के बाद भी कई व्यक्ति अब भी टीका लगाने टीकाकरण केंद्र तक नहीं पहुंच पा रहे। जिसमें मुख्य रूप से स्लम इलाकों के निवासी, ग्रामीण, निराश्रित व अन्य कई व्यक्ति केन्द्रों तक पहुंच नही पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में मोबाइल मेडिकल यूनिट से टीकाकरण हो सके तो अभियान को और गति मिलेगी व आखिरी छोर के व्यक्ति तक पहुंचा जा सकेगा। इस दौरान अभिमन्यु मिश्रा व उनके सहयोगी पूर्णांक सहारे, प्रथम खाती व योगेश वैष्णव ने महापौर व निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news