कवर्धा

आगजनी पीडि़तों से मिले जनपद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष
03-Apr-2021 4:47 PM
आगजनी पीडि़तों से मिले जनपद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष

7 परिवार प्रभावित, मकान सहित सामान खाक हुए थे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 बोड़ला, 3 अपै्रल।
विकासखंड मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर सुदूर वनांचल  में स्थित तरेगांव थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर पंचायत के आश्रित ग्राम लाल माटी में  मंगलवार को दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग जाने से सभी 7 घर एवं घरों में रखें सभी  उपयोगी सामानों के साथ-साथ दो बछड़ों  भी जल गए थे।  

इस विषय में  शुक्रवार को बोड़ला जनपद पंचायत के अध्यक्ष अमिता प्रभाती मरकाम, उपाध्यक्ष सनत जायसवाल के नेतृत्व में जनपद प्रतिनिधियों ने पीडि़त परिवार से मुलाकात कर दुख की घड़ी में सांत्वना दिया। प्रतिनिधिमंडल में जनपद सदस्य सभापति पोड़ी विजय राजपूत ,जनपद सदस्य सभापति गंडई पवन चन्द्रवंशी, जनपद सदस्य भीरा राजकुमार मेरावी, हीरा कोसले जनपद सदस्य रामहेपुर, स्थानीय जनपद सदस्य राजेश मेरावी के साथ पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रेंगाखार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी  प्रभाती मरकाम, जिला महामंत्री छवि वर्मा, पार्षद विसर्जन धुर्वे, एल्डरमैन एवं मीडिया प्रभारी दीपक मागरे के साथ  सुकृत दास, लक्ष्मण  मेरावी तरेगांव से उपस्थित रहे।

 दी गई सहयोग राशि
तरेगांव जंगल क्षेत्र के दुर्जनपुर पंचायत के लाल माटी गांव में हुए आगजनी से पीडि़त परिवारों को जनपद के प्रतिनिधि मंडल द्वारा नगद सहयोग राशि प्रदान की गई। पीडि़त परिवारों में बिरसू बैगा, मोतीराम बैगा, बैशाखू बैगा, भाई, अनिल बैगा, पुसिया बाई बैगा, धन सिंह यादव, सुकुलु यादव के घर बुरी तरीके से जल गए थे, पीडि़त परिवारों के घर में आगजनी से सब कुछ तबाह हो गया था उनके पास कपड़े लत्ते बर्तन आदि भी आग में जलकर स्वाहा हो गया था। ऐसे में जनपद परिवार के द्वारा आर्थिक मदद किए जाने पर परिवार के लोगों ने जनपद परिवार को धन्यवाद दिया

हर मदद के लिए तैयार
आगजनी में पीडि़त परिवार के सदस्यों से मुलाकात करते हुए अध्यक्ष अमिता प्रभाती मरकाम एवं उपाध्यक्ष जायसवाल सहित जनपद प्रतिनिधि में पहुंचे सभी सदस्यों ने कहां की  वन मंत्री ने आदेशित किया है कि पीडि़त परिवार को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े उनके आदेश पर ही वे यहां सभी लोगों से मिलने पहुंचे और आने वाले समय में प्रशासन एवं पार्टी हर तरह से हर संभव मदद के लिए उनके लिए तैयार रहेगी। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news