सूरजपुर

कोरोना टीकाकरण के लिए लोगों को करें प्रेरित
03-Apr-2021 5:48 PM
कोरोना टीकाकरण के लिए लोगों को करें प्रेरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 भैयाथान, 3 अपै्रल।
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने शुक्रवार को भैयाथान के जनपद पंचायत सभाकक्ष में कोरोना संक्रमण से बचाव एवं कोरोना टीकाकरण लगाने के संबंध में विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी सहित जनप्रतिनिधियों की बैठक ली।
 बैठक में कलेक्टर ने कोरोना से बचाव एवं रोकथाम के लिए 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति को अनिवार्य रुप से कोविड-19 टीकाकरण लगाने एवं परिवार के सदस्यों, पड़ोसियों, रिश्तेदारों को टीकाकरण लगाने प्रेरित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि व अधिकारी व कर्मचारी से आमजन को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करें। कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण को एक जनआंदोलन का स्वरूप देने में आप सब की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। उन्होंने कहा कि आप सब सबसे पहले अपना ध्यान रखते हुए सतर्क रहें, मास्क का उपयोग करें, सोशल डिस्टेनसिंग रखें, सेनिटाइजर का उपयोग करें,उन्होंने यहां के जनप्रतिनिधियों को भी कोरोना टीकाकरण अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करें जिससे ग्राम में अधिक से अधिक लोग टीकाकरण का लाभ उठा सकें। 

कलेक्टर रणबीर शर्मा ने जोर देते हुए कहा टीकाकरण चरणबद्ध तरीके से कार्य योजना बनाकर टीकाकरण शत प्रतिशत लगाने कहा तथा व्यक्तिगत रूप से ध्यान देते हुए कोरोना के बचाव एवं नियंत्रण के लिए धनात्मक भूमिका निभाने जनप्रतिनिधि व अधिकारी कर्मचारी से अपील की है।

इस दौरान प्रदेश कांग्रेस सचिव अखिलेश प्रताप सिंह,जनपद उपाध्यक्ष विध्दात्री सिंह देव,जनपद अध्यक्ष सुलोचना पैकरा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रावेंद्र सिंह, संतोष सारथी,नूर आलम,भाजपा मंडल अध्यक्ष मार्तण्ड साहू, ओडग़ी भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी,जनपद सदस्य सुनील साहू, प्रकाश दुबे, शांतनु गोयल,आशीष प्रताप सिंह,जनपद सदस्य अभय प्रताप सिंह,प्रणय प्रताप सिंह, अजय यादव, शिव कुमार पांडेय,शांतनु सिंह सीएचएमओ डॉ आर एस सिंह,एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत,तहसीलदार भैयाथान प्रतीक जायसवाल,ओडग़ी तहसीलदार अमित केरकेटा,भैयाथान जनपद सीईओ आर बी तिवारी,ओडग़ी जनपद सीईओ एस के मरकाम,बीईओ फुलसाय मरावी,खंड चिकित्सा अधिकारी उत्तम सिंह,कार्यक्रम अधिकारी विजय एक्का,बीपीएम भूपेंद्र देवांगन,सहित भैयाथान व ओडग़ी के जनपद अधिकारी सहित कर्मचारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news