राजनांदगांव

सरकारी ढील से हुआ बड़ा नक्सल हमला-नांदगांव सांसद
04-Apr-2021 2:11 PM
सरकारी ढील से हुआ बड़ा नक्सल हमला-नांदगांव सांसद

‘सरकार और नक्सलियों के बीच सद्भावना मैच’

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 अप्रैल।
बीजापुर के तार्रेम में सुरक्षाबलों पर नक्सलियों के जानलेवा हमले पर राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि सरकार और नक्सलियों के बीच यह लड़ाई कथित रूप से सद्भावना मैच के रूप में बदल गई है। सरकार से मिली ढील के चलते पुलिस जवानों को शहादत झेलनी पड़ी है। 

‘छत्तीसगढ़’ से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते सांसद श्री पांडेय ने कहा कि कांग्रेस सरकार में जनप्रतिनिधियों को लगातार धमकाया जा रहा है। मानपुर इलाके में निर्दोष ग्रामीणों की मौत हो गई। नक्सलियों की ओर से मानपुर के मंडल अध्यक्ष राजू टांडिया को जान से मारने धमकी भरा पत्र जारी किया गया। तमाम बातें यह बताती है कि कांग्रेस सरकार का नक्सलियों पर लगाम नहीं रह गया है। तार्रेम नक्सल हमले में फोर्स को काफी नुकसान हुआ है।

सांसद पांडेय ने यह भी कहा कि बीजापुर में हुए हादसे के लिए कौन जिम्मेदार है। इसकी एक जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के पूर्ण सहयोग के बावजूद छत्तीसगढ़ की सरकार नक्सलियों से लडऩे में नाकाम साबित हो गई है। उन्होंने तंज कसते पूछा कि क्या नक्सलियों और राज्य सरकार के बीच किसी तरह का सद्भाव से जुड़ा मैच चल रहा है। नक्सलियों की हिमायती वाली सरकार करार देते श्री पांडेय ने कहा कि बीजापुर नक्सल हमले के दोषियों को सरकार की ओर से क्या सजा दी जाएगी। श्री पांडेय ने यह भी कहा कि बस्तर एक बार फिर रक्तरंजित हुआ है। इसके लिए सीधे तौर पर कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news