गरियाबंद

बेटे ने मां को किया पहचानने से इंकार
04-Apr-2021 4:31 PM
बेटे ने मां को किया पहचानने से इंकार

युवाओं ने चंदा इकट्ठा कर किया अंतिम संस्कार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 4 अप्रैल।
नगर की एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत के बाद भी उसके बेटे ने पहचानने से ही इंकार कर दिया। ऐसी परिस्थिति में नगर के ही कुछ युवाओं ने न केवल वृद्धा का पोस्टमार्टम करवाया, बल्कि आपसी चंदा कर उसको विधि-विधान से अंतिम संस्कार भी किया। 

फेकन बाई साहू गोबरा नवापारा के वार्ड क्रमांक 11 में किराये के मकान में अकेले रहती थी। भरण-पोषण करने के लिए वह लोगों के घर जाकर बर्तन-पोंछा लगाती थी। जबकि उसका बेटा उससे अलग अपने परिवार के साथ नगर के ही दूसरे वार्ड में रहता है। गत 17 मार्च को वृद्धा अचानक रास्ते में गिरकर घायल हो गई। इस पर गोबरा नवापारा पुलिस की डायल 112 मौके पर पहुंची। डायल 112 में तैनात कांस्टेबल अश्वनी पटेल ने वृद्धा से उसके बेटे की जानकारी ली और उसके बेटे के पास जाकर उसकी माँ को अस्पताल ले जाने में मदद करने कहा, लेकिन बेटे ने अपनी माँ को साफ तौर पर पहचानने से इंकार करते हुए मदद करने से भी इंकार कर दिया। 

बहरहाल किसी तरह वृद्धा को नगर के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेकाहारा रायपुर रिफर कर दिया गया। यहाँ बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद उसके पंचनामा, पोस्टमार्टम और लाश के अंतिम संस्कार के लिए लोग एक बार फिर उसके बेटे के पास पहुंचे, लेकिन इस बार भी बेटे ने साफ तौर पर इंकार कर दिया। 

ऐसी परिस्थिति में वार्ड 11 के रोहित सेन, नवल साहू, मोती साहू, फागुराम देवांगन, अर्जुन साहू, देवेन्द्र सेन, नीरज विश्वकर्मा, तुलसी साहू आदि युवाओं ने वृद्धा का अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया। इसके बाद इन युवाओं ने आपसी चंदा इक_ा किया और गुरुवार दोपहर को रायपुर के मेकाहारा पहुंच गए। यहाँ मर्ग पंचनामा कार्यवाही में शाम हो गई और अगले दिन पोस्टमार्टम किए जाने की बात कही गई। ये युवा अगले दिन सुबह फिर से मेकाहारा पहुंचे और पोस्टमार्टम के बाद वृद्धा का शव लेकर रायपुर के ही जोरा गांव पहुँच गए, जहां मुक्तिधाम में ससम्मान पूरे विधि-विधान से अंतिम संस्कार करते हुए शव को दफ न कर दिया। नगर में इस प्रकरण की चर्चा फैलते ही लोग इन युवाओं की प्रशंसा कर रहे हैं। वहीं फेकन बाई के बेटे की निंदा भी रहे हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news