गरियाबंद

राजिम में पुलिस का फ्लैग मार्च
04-Apr-2021 4:53 PM
राजिम में पुलिस का फ्लैग मार्च

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 4 अप्रैल।
शनिवार को राजिम शहर में पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए नगर निरीक्षक विकास बघेल के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया।

राजिम थाना से प्रारम्भ हुआ यह फ्लैग मार्च महामाया पारा होते हुए मुख्य मार्ग से पं. श्यामाचरण शुक्ल चौक पहुंचा, यहाँ से यह फ्लैग मार्च शिवाजी चौक, श्यामाचरण शुक्ल चौक होते हुए वापस थाना परिसर में आकर संपन्न हुआ। फ्लैग मार्च के जरिये राजिम पुलिस ने शहरवासियों को कोरोना महामारी के नये स्ट्रेन से अवगत कराते हुए इसके बचाव के बारे में जानकारी दी। सभी लोगों से कोरोना महामारी को हराने के लिए अनिवार्य रूप से मास्क पहनने, शारीरिक दूरी बनाये रखने व सैनेटाइजर का प्रयोग करने की अपील की। फ्लैग मार्च के दौरान राजिम टीआई ने पं. श्यामाचरण शुक्ल चौक में तीन सवारी व मास्क न पहनने वालों के खिलाफ  चालानी कार्रवाई भी की। 

उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राजिम पुलिस के नेतृत्व में स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर फ्लैग मार्च निकाला गया। जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को कोरोना के प्रति सजग करना था, इसके बाद भी अब लोग इसे लेकर लापरवाही बरतते हैं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

फ्लैग मार्च में नगर निरीक्षक विकास बघेल के अलावा एसडीएम जीडी वाहिले, बीएमओ श्री कुदेशिया, तहसीलदार राकेश साहू, नायब तहसीलदार अंकुर रात्रे, रक्षित निरीक्षक उमेश राय, सीएमओ चंदन मानकर, नगर उप निरीक्षक देव कुमार वर्मा, आरक्षक प्रमोद यादव, नोहर ठाकुर, जैल सिंह नागेश, रोशन साहू, टेमन दुबे, पवन सेन, राकेश टंडन, प्रमोद तिर्की सहित लगभग 50 पुलिस के जवान व अन्य अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news