राजनांदगांव

बैठक में गैरहाजिर सचिवों को नोटिस जिपं सीईओ ने की कार्यों की समीक्षा
04-Apr-2021 4:57 PM
बैठक में गैरहाजिर सचिवों को नोटिस  जिपं सीईओ ने की कार्यों की समीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 अप्रैल।
जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत ने जनपद पंचायत डोंरगरगांव के सभाकक्ष में ग्राम पंचायतों के सचिव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन एवं अन्य विभागीय कार्यों की समीक्षा की। बैठक में डोंगरगांव एसडीएम हितेश पिस्दा उपस्थित थे।

श्री वसंत ने बैठक में अनुपस्थित सचिवों की सूची तत्काल भेजने तथा कारण बताओ नोटिस जारी करने एवं एक दिवस के वेतन कटौती के निर्देश जनपद सीईओ डोंगरगांव को दिए। जिला को टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, उस लक्ष्य को अनिवार्य रूप से प्रारंभ करना है। ग्रामीणों को सेंटर तक ले जाने के लिए ग्राम पंचायत वाहन की व्यवस्था करें। 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को ले जाना है। इस कार्य के लिए कृषि सखी, पशु सखी, मितानिन, महिला बाल विकास पर्यवेक्षक की डयूटी लगाने हेतु जनपद सीईओ श्री चंद्रवंशी को निर्देश दिए और 20 दिनों तक डेली रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा। 

उन्होंने आयुष्मान कार्ड के संबंध में समीक्षा की और कहा कि आयुष्मान कार्ड नि:शुल्क बनाए जा रहे हैं। कहीं से कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए एवं अधिक से अधिक लोगों का आयुष्मान कार्ड बनना चाहिए, जनसामान्य लाभान्वित हो सके। 30 अप्रैल तक आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।

जिला पंचायत सीईओ श्री वसंत ने पीएचई जल जीवन मिशन की समीक्षा करते कहा कि पेयजल व्यवस्था करने के लिए आगामी 15 दिवस के भीतर सभी सामुदायिक भवन, शासकीय शालाओं, ग्राम पंचायत, स्वास्थ्य केंद्र, उचित मूल्य की दुकान, आंगनबाड़ी केंद्रों, शालाओं का चिन्हांकन करें। ग्रामवासियों को शुद्ध पेयजल की घर पहुंच व्यवस्था पाईप लाइन के माध्यम से लगाने हेतु सभी सचिवों को 15वें वित की राशि का उपयोग करने हेतु निर्देश दिया। गुणवत्ता निर्धारित करने के लिए उपअभियंता एवं तकनीकी सहायक को ड्यूटी लगाने हेतु निर्देशित किया गया। नरेगा के तहत लक्ष्य पूर्ण कर कार्य करने हेतु कार्यक्रम अधिकारी एवं सभी सचिवों को गाईड लाइन अनुसार कार्य समाप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों में महिला मेंट रखने के लिए कहा। उन्होंने पुराने स्वीकृत कार्य तत्काल प्रारंभ करने तथा जून तक नए लक्ष्य अनुसार मानव दिवस की प्राप्ति हेतु निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वितीय वर्ष 2020-21 के लक्ष्य की पूर्ति करने के लिए सभी सचिवों को निर्देश दिए। अप्रारंभ तथा प्रगतिरत कार्यों की सतत् निगरानी कर हितग्राही को लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यों की समीक्षा करते उन्होंने कहा कि गुणवत्ता युक्त सामग्री का क्रय करें एवं शासकीय राशि का दुरूपयोग नहीं करें।

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 5 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय निर्माण की समीक्षा करते उन्होंने अपूर्ण कार्य को तत्काल प्रारंभ कराने के लिए जनपद सीईओ एवं ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देश दिया। 
सभी सचिवों को निर्देशित किया कि 31 मई तक स्वच्छ भारत मिशन का कार्य पूर्ण होना चाहिए अन्यथा नियमानुसार कार्रवाई होगी। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी ग्राम पंचायत सचिवों की होगी। सचिवों की कार्य संपादन, व्यक्तिगत प्रमाण 15 वर्ष की सेवा काल, प्रसूति अवकाश संबंधी प्रतिवेदन भेजने हेतु जनपद सीईओ को निर्देश दिए। सचिवों का स्थानांतरण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद सीईओ की डोंगरगांव की अनुशंसा के आधार पर होगा। उन्होंने कहा कि सभी सचिव शासन के निर्देशों का पालन करें एवं सौपें गये दायित्व एवं दिए गए निर्देशों का पालन करें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news