कवर्धा

सामु.स्वा. केन्द्र में टीका लगाने स्वयं पहुंच रहे लोग
04-Apr-2021 5:16 PM
सामु.स्वा. केन्द्र में टीका लगाने स्वयं पहुंच रहे लोग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 4 अप्रैल।
महामारी से बचने के लिए आप लोग बड़े पैमाने पर टीकाकरण में रुचि दिखा रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला में पिछले 2 दिनों से भारी भीड़ उमड़ रही है, लोग स्वयं जागरूकता का परिचय देते हुए कोरोना का टीका लगाने स्वयं वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुंच रहे हैं। 

1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु वालों को भी टीका लगाया जा रहा है इसके बाद से वैक्सीनेशन सेंटर में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है लोगों का कहना है कि सतर्कता के साथ साथ समय पर खोलना टीका लगवा लेना ही सही ठिकाना लगवाने से करोड़ों का खतरा बना रहेगा हालांकि टीका लगवाने के बाद भी नियमों का पालन जरूरी है और इस बात की हिदायत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोलना के स्वास्थ्य विभाग के टीम द्वारा दिया जाता है। 

पहले चरण में हेल्थ एवं फनटाइम वर्गों को फ्रंटलाइन वर्करों को कोरोना के टीके लगाए गए थे, दूसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों और 45 से 59 वर्ष के अन्य गंभीर बीमारी से पीडि़त लोगों के लिए शुरू किए गए थे इन सभी वर्ग के लोगों को टीकाकरण जारी था कि सरकार ने 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों प्रारंभ कर दिया है। 

टीकाकरण के लिए जुटी भीड़
विकासखंड मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना टीका लगवाने सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी रही। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोग जल्द से जल्द टीका लगवाने में जुट गए हैं ।
 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला के  बीएमओ डॉ. योगेश साहू ने बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण की चलते स्वास्थ्य विभाग द्वारा एहतियात के तौर पर सैंपलिंग बढ़ा दिए गए हैं। कोरोना के बढ़ते प्रभाव को  मद्देनजर रखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अतिरिक्त 23 और  केंद्रों में वैक्सीनेशन प्रारम्भ कर दिया  गया है ,प्रतिदिन 1500 से अधिक लोगों को  टीका लग रहा है । सरकार के द्वारा 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीका शुरू किए जाने के बाद से वैक्सीनेशन सेंटर में लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है और स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यापक एवं बड़े पैमाने पर टीकाकरण के कार्य को अंजाम दिया जा रहा है।

2 दिनों में ही लगे 144 वैक्सीन
सरकार द्वारा 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीका लगाने शुरुआत करने के बाद से विकासखंड के सभी  23 वेक्सीनेशन सेंटरों में लोगों की भीड़ जुटती जा रही है। टीकाकरण के पहले चरण में हेल्थ एवं फ्रंटलाइन वर्करों को कोरोना के टीके लगाए गए थे। उसके बाद बुजुर्गों को व अन्य गंभीर बीमारियों से पीडि़त लोगों को भी टीकाकरण प्रारंभ किया गया था। 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण प्रारंभ किए जाने के बाद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही मात्र 2 दिनों में ही 144 लोगों का टीकाकरण हो गया है। 

नगर पंचायत अध्यक्ष ने भी लगवाया टीका
45 वर्ष के लोगों को टीकाकरण के शुरुआत के बाद नगर पंचायत बोड़ला के अध्यक्ष सावित्री रामचरण साहू भी अपने वरिष्ठ एवं कार्यकर्ताओं पार्षदों के साथ टीका लगवाने पहुंची। अध्यक्ष के अलावा पूर्व जनपद अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व  जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अजमत उल्लाह खान तुलसी पटेल रामचरण साहू पार्षद भरत गुप्ता विसर्जन धुर्वे एल्डरमैन दीपक मागरे सहित नगर एवं विकासखंड के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने टीके लगवाए। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news