राजनांदगांव

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन खत्म
04-Apr-2021 6:10 PM
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन खत्म

कांग्रेसी नेताओं पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, ब्लॉक अध्यक्ष का घेराव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 4 अप्रैल।
वैक्सीनेशन के लिए पहुंचने वाले ग्रामीणों को वैक्सीन खत्म हो जाने पर बैरंग लौटना पड़ रहा है। शनिवार को ब्लॉक मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण के लिए पहुंचे कौडूटोला, पिनकापार, कोसाटोला के लगभग तीन सौ ग्रामीणों को निराश लौटना पड़ा। ग्रामीणों को शाम 4 बजे बताया गया कि वैक्सीन खत्म हो गया, इसलिए आज टीका नहीं लगाया जा सकता। वे टीका लगाने अन्य किसी दिन आ सकते हैं। 

छ: घंटे लंबे इंतजार के बाद टीका नहीं लगाए जाने से लोगों का गुस्सा कांग्रेसी नेताओं पर फूट पड़ा। ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की अव्यवस्था और भर्राशाही की शिकायत करते बीएमओ व बीपीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बताया जाता है कि वैक्सीन खत्म हो जाने से ब्लॉक के सभी 16 वैक्सीनेशन सेंटर से सैकड़ों ग्रामीणों को बिना टीका लगाए लौटना पड़ा।

बागनारा के पंच पूनाराम पटेल, कौडूटोला के जिला कांग्रेस महामंत्री उदेराम साहू व बेनीप्रसाद साहू व सेम्हरबांधा के गोलू सिन्हा ने बताया कि टीका लगाने अंबागढ़ चौकी नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तीन सौ से अधिक ग्रामीणों को बिना टीका लगाए लौटना पड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि वे गांव में कामकाज बंद कर एवं किराये के वाहन से सुबह से टीका लगाने पहुंचे थे, लेकिन शाम 4 बजे बताया गया कि वैक्सीन खत्म हो गया। 

स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ डॉ. आरआर धुर्वे व बीपीएम विनोद यादव ने कहा कि जिला से ही पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन नहीं आ रहा है तो हम क्या कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सीएमएचओ को बताया गया है, लेकिन उनकी मांग पूरी नहीं हुई है। इन दोनों ने कहा कि आज वैक्सीन खत्म हो गया था, इसलिए ग्रामीणों को बिना टीका लगाए वापस लौटना पड़ा।

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष का घेराव
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शनिवार को टीका नहीं लगाए जाने से बैरंग लौटने वाले ग्रामीणों ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी का घेराव कर दिया। ब्लॉक के सेम्हरबांधा, कौडूटोला, पिनकापार, बागनारा के ग्रामीणों ने इस बात पर आक्रोश जाहिर किया कि अस्पताल में टीकाकरण की उचित व्यवस्था नहीं है। बीएमओ डॉ ध्रुर्वे की कोई कर्मचारी सुनता ही नहीं है। प्रबंधन से जुड़े स्टाफ व्यवस्था बनाने के स्थान पर मनमानी कर रहे हंै। ग्रामीणों ने बीएमओ व बीपीएम के खिलाफ  कार्रवाई की मांग की। 
कांग्रेस नेता अनिल मानिकपुरी ने असुविधा के लिए ग्रामीणों से क्षमा मांगते समझाईस दी व भरोसा दिलाया कि जल्द ही इस क्षेत्र के विधायक इंद्रशाह मंडावी व विधायक छन्नी चंदू साहू को अस्पताल की कमियों व अव्यवस्था की जानकारी देते उचित व्यवस्था बनाने की पहल की जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news