दन्तेवाड़ा

बीएसएनएल केबल को असामाजिक तत्व पहुंचा रहे क्षति, सेवा हो रही ठप
04-Apr-2021 8:45 PM
  बीएसएनएल केबल को असामाजिक तत्व पहुंचा रहे क्षति, सेवा हो रही ठप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 4 अप्रैल। नगर में बीएसएनएल की केबल वायर को लगातार असामाजिक तत्व काट कर नुकसान पहुंचा रहे हैं। इससे नगर सहित क्षेत्र के बीएसएनएल के उपभोक्ताओं को दिक्कतें हो रही है।

पिछले दिनों कई बार बीएसएनएल के केबल वायर को काट देने से बीएसएनएल के मोबाइल, लैंडलाइन सहित ब्राड बैंड की सुविधा ठप हो गई। इंटरनेट से ऑनलाइन फार्म भरने एवं ऑनलाइन पढ़ाई अलावा इंटरनेट से संबंधित सभी काम ठप पड़ गया है। इस संबंध में बीएसएनएल बचेली के द्वारा पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज की गई है।

जानकारी के मुताबिक बचेली किरन्दुल में बीएसएनल की सेवाएं दो रास्ते से चलती है पहला गामावाड़ा-बचेली-किरन्दुल, दूसरा नकुलनार-किरन्दुल-बचेली। आसाजिक तत्वों द्वारा दोनो रास्तों के केबल को जानबूझकर काटकर या जलाकर वहां छोड़ दिया जाता है। जिससे बीएसएनएल के सभी सुविधा ब्राडबैण्ड, मोबाईल, आते है। वहां बद हो जाते हंै। यह घटना 26 मार्च, 31 मार्च व 2 अप्रैल को हो चुकी है।

      कम्प्यूटर संचालकों, सीएससी सेंटरों के अलावा ऑनलाइन बिजली बिल जमा करने लोग भटकते रहे।  विभाग से चर्चा करने पर बताते हैं कि असामाजिक तत्व केबल को काटकर नुकसान पहुंचा रहे हैं। केबल कटने की जानकारी होते ही सुधार किया जाता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news