राजनांदगांव

नांदगांव के सपूत का दोपहर बाद अंतिम संस्कार
05-Apr-2021 2:43 PM
नांदगांव के सपूत का दोपहर बाद अंतिम संस्कार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 अप्रैल।
बीजापुर के तर्रेम में नक्सल हमले में शहीद हुए राजनांदगांव के वीर सपूत जगतराम कंवर की पार्थिव काया दोपहर बाद उनके पैतृक गांव के निकली। जवान के शव को बस्तर से कांकेर तक हेलीकाप्टर में लाया गया। उसके बाद सडक़ मार्ग से शहीद के शव को राजनांदगांव रवाना किया गया।

राजनांदगांव पुलिस के रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र गुप्ता ने  ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि शव कांकेर से रवाना हो गया है। पार्थिव शरीर सीधे जवान के पैतृक गांव आलीखूंटा में पहुंचेगी। बीजापुर में हुए नक्सल हमले में एसटीएफ में पदस्थ सिपाही जगतराम कंवर भी शहीद हो गए। शहर से करीब 15 किमी दूर गांव आलीखूंटा में एक ओर जहां शोक व्याप्त है। वहीं  देश की रक्षा के लिए प्राण न्यौछावर करने पर गांव के लोग काफी गर्व भी महसूस कर रहे हैं। इधर जवान को आखिरी सलामी देने के लिए जिले के प्रभारी मो. अकबर, सांसद संतोष पांडेय, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, महापौर हेमा देशमुख समेत कई राजनेता और अफसर शहीद के गांव पहुंच रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news