राजनांदगांव

स्वास्थ्य मंत्री ने की मां बम्लेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना
05-Apr-2021 4:48 PM
स्वास्थ्य मंत्री ने की मां बम्लेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना

प्रदेश-देश को कोरोना मुक्त करने की प्रार्थना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 अप्रैल।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सपरिवार डोंगरगढ़ पहुंचकर 1100 सीढिय़ां चढक़र मां बम्लेश्वरी मंदिर पहुंचे और माता की पूजा-अर्चना की। उन्होंंने माता बम्लेश्वरी से प्रदेश एवं देश को कोरोनामुक्त करने के लिए प्रार्थना की। उन्होंंने प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य एवं समृद्धि की कामना की। 

 श्री सिंहदेव ने कहा कि प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी है, जो चिंताजनक है। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम करने के लिए शासन द्वारा निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 परीक्षण, उपचार एवं वैक्सीनेशन का कार्य गति पर है। अब तक 3 लाख वैक्सीनेशन किया जा चुका है। इसी रफ्तार से वैक्सीनेशन होगा तो शीघ्र ही चिन्हांकित आयु वर्ग के लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे। 

उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैक्सीनेशन के बाद शरीर में 70 दिन के बाद एंटीबॉडी बनती है और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। यह वैक्सीन मृत्यु से सभी की रक्षा करेगा। अपवाद को छोडक़र, गंभीर मृत्यु नहीं होगी। संक्रमण होने की स्थिति में भी नुकसान नहीं होगा। कोरोना वैक्सीनेशन के बाद भी सभी नागरिकों को प्रोटोकाल का पालन करते मास्क लगाने एवं अन्य आवश्यक सावधानी बरतने की जरूरत है। 

उन्होंने कहा कि राजनांदगांव में भी कोरोना से सुरक्षा के लिए हरसंभव उपाय किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन होना या नहीं होना परिस्थितियों पर निर्भर करेगा। दुनिया के अनुभव को समझते एहतियात बरतने की जरूरत है कि हमारे प्रदेश एवं देश में तीसरी या चौथी लहर न आए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news