कवर्धा

कोरोना को लेकर तहसील प्रशासन सडक़ पर
05-Apr-2021 5:08 PM
कोरोना को लेकर तहसील प्रशासन सडक़ पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 5 अपै्रल।
नगर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच संक्रमण को लेकर लापरवाह लोगों को चेतावनी देते हुए तहसीलदार की अगुवाई में राजस्व, पुलिस व नगर पंचायत की टीम एक बार फिर सडक़ पर सख्ती के साथ गश्त करती नजर आई। साप्ताहिक बाजार के दिन प्रशासनिक अमले ने नगर के प्रमुख बाजार क्षेत्र  व दुकानों में पैदल भ्रमण कर आम नागरिकों सहित दुकानदारों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए अनिवार्य रूप से मास्क लगाने की समझाइश दी गई। 

तहसीलदार शशि नर्मदा व सतीष कृशान बताया कि नगर एवं विकासखंड में बढ़ती कोरोना के मामले भयावह हैं। ऐसी विकट परिस्थितियों में प्रशासन द्वारा  बराबर मास्क लगाने की समझाइश दी जा रही है वहीं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में सैनिटाइजर का अनिवार्य उपयोग करने व कोरोना गाइडलाइन के तहत फिजिकल डिस्टेंस मेंटेन करने को भी निर्देशित किया गया है। लगातार सडक़ पर खड़े होकर लोगों को कोरोना की गाइड लाइन के पालन के लिए बताया जा रहा है। 

राजस्व व नगर पंचायत की टीम द्वारा पैदल चल रहे लोगों को भी मास्क लगाने की समझाइश देते हुए बिना मास्क के गाड़ी चला रहे लोगों व दुकानदारों  का भी चालान भी काटा जा रहा है, लेकिन काफी  समझाइश के बाद भी  लोगों मे जागरूकता का अभाव है। खराब हालात के बाद भी कोरोना गाइडलाइन के पालन हेतु  लोग  गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं, नगर पंचायत की  टीम व तहसीलदार शशि नर्मदा एवं सतीष कृष्णा द्वारा लगातार लोगों को समझाइश दिया जा रहा है। उनके द्वारा सडक़ पर खड़े होकर मास्क की अनिवार्यता को लेकर लोगों को चालान काटकर समझाने का प्रयास किया जा रहा है उसके बाद भी लोगों द्वारा कोरोना  के दिशा निर्देश की अवहेलना की जा रही है। दिशा निर्देश के पालन नहीं किए जाने पर उनके द्वारा  सजा देकर कार्यवाही किया जा रहा है।

नगर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर बेपरवाह लोगों को समझाने के लिए तहसील प्रशासन द्वारा सख्ती बरती जा रही है। 
बिना मास्क के चलने पर मोटरसाइकिल सवारों को, चार पहिया वाहनों में भी नगर पंचायत एवं राजस्व की टीम के द्वारा 500 का चालान काटा जा रहा है। आज साप्ताहिक बाजार के दिन तहसील प्रशासन ने कोरोना गाइडलाइन के पालन में सख्ती बरतते हुए बिना मास्क के चल रहे मोटरसाइकिल सवार साइकिल सवार एवं पैदल लोगों  के साथ  दुकानदारों का  भी चालान काटने की कार्यवाही की गई है। साथ ही  सजा के तौर पर  सार्वजनिक स्थान पर उठक बैठक भी लगवाया गया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news