राजनांदगांव

शहीद जगतराम को सलामी के साथ अंतिम बिदाई
05-Apr-2021 5:29 PM
शहीद जगतराम को सलामी के साथ अंतिम बिदाई

  अंत्येष्टि में उमड़ा जनसैलाब  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 अप्रैल।
बीजापुर के तर्रेम में पुलिस-नक्सल मुठभेड़ में शहीद हुए राजनांदगांव के जगतराम कंवर को आखिरी सलामी के बाद अंतिम बिदाई देने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। सोमवार दोपहर बाद शहीद जवान के पैतृक ग्राम आलीखुंटा में अंतिम बिदाई देने के लिए आसपास के दर्जनों गांव के लोग पहुंचे। अंत्येष्टि से पूर्व शहीद जवान जगतराम कंवर के लिए लोगों ने नारे भी लगाए। वहीं पार्थिव काया लोगों ने फूल बरसाये। इससे पहले आज सड़क मार्ग से शहीद जगतराम का शव सीधे गांव पहुंचा। पुलिस महकमे द्वारा शहीद को सलामी दी गई। वहीं लोगों ने शहीद के परिजनों को ढांढस बंधाया। एसटीएफ में पदस्थ जगतराम कंवर पर स्वयं के परिवार के साथ बड़े भाई के परिजनों की देखभाल का जिम्मा था। गरीबी से लड़ते हुए वह एसटीएफ में चयनित हुआ था।

नक्सलियों के खिलाफ शहादत लेने वाले इस जवान की बहादुरी को हर कोई सलाम कर रहा है। गांव में एक ओर जहां मातम का माहौल है। दूसरी ओर पूरा गांव इस शहादत से गौरवान्वित महसूस कर रहा है। गांव के बाहर खेत में अंत्येष्टि से पूर्व हजारों की तादाद में लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए। शहीद को नमन करते हुए प्रभारी मंत्री मो. अकबर, सांसद संतोष पांडेय, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव, महापौर हेमा देशमुख, कलेक्टर टीके वर्मा, एसपी डी. श्रवण समेत अन्य दल के राजनेता और प्रशासनिक अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news