धमतरी

भोलानाथ बने देवांगन समाज के जिलाध्यक्ष, विजेंद्र को युवा का कमान
05-Apr-2021 5:43 PM
भोलानाथ बने देवांगन समाज के जिलाध्यक्ष, विजेंद्र को युवा का कमान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 5 अप्रैल।
जिला देवांगन समाज के विभिन्न प्रकोष्ठ के अध्यक्षों के तीन वर्षीय कार्यकाल के लिए लगभग 4 साल बाद शांतिपूर्ण रूप से चुनाव सम्पन्न हुआ। भोलानाथ देवांगन समाज के जिलाध्यक्ष बने विजेंद्र को युवा की कमान, वेदिका को महिला समाज की जिम्मेदारी मिली और गोपाल देवांगन भवन निर्माण समिति अध्यक्ष बने। 

रविवार को दानिटोला स्थित देवांगन समाज भवन में सुबह 11 बजे से 2 बजे तक शांति पूर्ण से  मतदान सम्पन्न हुआ,जहाँ देवांगन समाज के 4 प्रकोष्ठ के चुनाव के लिए कुल 8 प्रत्याशी मैदान में थे, धमतरी जिला देवांगन समाज अध्यक्ष के लिए ग्राम अछोटा निवासी भोलानाथ देवांगन एवं विनय देवांगन ग्राम  सेमरा सिहावा,युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष के लिए विजेंद्र देवांगन ग्राम पोटियाडीह एवं अनीश देवांगन ग्राम अछोटा वही महिला प्रकोष्ठ के लिए भखारा नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्पलता देवांगन  एवं कुरूद की वेदिका देवांगन तथा भवन निर्माण समिति के लिए गोपाल देवांगन ग्राम लोहरसी एवं टीकम देवांगन सोरिद प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में थे,जिसके लिए आज देवांगन समाज भवन में मतदान के द्वारा चुनाव सम्पन्न हुआ।

इस चुनाव में कुल 8 प्रत्याशी मैदान में थे जिनमे धमतरी जिला अंतर्गत 10 मंडल के अध्यक्ष, सचिव एवं जिला कार्यकारणी के सदस्यों एवं अन्य प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व सचिव मिलाकर कुल 49 मतदाताओं ने अपना मतदान किया। 
मुख्य समिति में जिलाध्यक्ष के लिए भोला नाथ देवांगन को 26 मत एवं पतिद्वब्धि विनय देवांगन को 22 मत प्राप्त हुए इसप्रकार भोला नाथ देवांगन विजयी घोषित की गई, वही महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हेतु  भखारा नगर पंचायत की अध्यक्ष पुष्पलता देवांगन को 19 एवं कुरूद की वेदिका देवांगन 29 मत प्राप्त हुए इस प्रकार वेदिका देवांगन विजयी हुए। युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पद के लिए अनीश देवांगन को 18 वोट एवं विजेंद्र देवांगन को 30 मत प्राप्त हुए इस प्रकार  विजेंद्र युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के लिए निर्वाचित हुए । भवन निर्माण समिति अध्यक्ष हेतु गोपाल सिंह देवांगन को 25 वोट एवं टीकम चंद देवांगन को 23 वोट मिले इस प्रकार गोपाल देवांगन विजयी घोषित हुए। इस तरह जिला देवांगन समाज धमतरी में एक ही पैनल के चारो प्रत्याशियों ने कब्जा किया। विजयी प्रत्याशियों को महापौर विजय देवांगन ने बधाई एवं शुभकामनाए देते हुए समाज के हित में सभी को एकजुट होकर   समाज के विकास में अपना योगदान देने की अपील की।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से दौव्वा साव देवांगन, राम किशुन देवांगन, मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ जयलाल देवांगन, हरीश देवांगन, मोहित देवांगन, नंद कुमार देवांगन, अशोक देवांगन, ईश्वर देवांगन ,धमतरी मंडल अध्यक्ष टोपेश्वर देवागन, कन्हैय्या देवांगन, सेवक राम ,पुनारद देवांगन, ओमप्रकाश, चंद्रहास ,धनुष, खेमलाल, भूषण, भुवन, राम तिनकर, नरसिंग देवांगन, विष्णु देवांगन, धनेश देवांगन, कृतराम देवांगन, यादराम देवांगन, धीरज देवांगन, मकसूदन देवांगन, तुका राम, मणिलाल, जीवराखन, रामनारायण देवांगन, मोहित, बसंत, सुनील, घनश्याम, सचिन, भगत राज, प्रकाश, कृष्णा गुरुजी, खिलेश, रामेश्वर देवांगन, डाली देवांगन,मनोज देवांगन सहित सैंकड़ो की संख्या में देवांगन समाज के सदस्य उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news