रायगढ़

टीका लगवाने अस्पताल में उमड़ रही भीड़
05-Apr-2021 5:59 PM
टीका लगवाने अस्पताल में उमड़ रही भीड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 5 अप्रैल।
टीकाकरण केंद्रों में 45 वर्षों से अधिक उम्र के व्यक्तियों की टीका लगवाने भीड़ उमड़ रही है, जिससे बीच-बीच में अव्यवस्था का आलम हो रहा है। जिसे लेकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नंदकुमार चौबे ने बीएमओ को फोन से पर्याप्त व्यवस्था करने की निर्देश दिए।

ज्ञात हो कि  45 वर्षों से अधिक उम्र के व्यक्तियों को कोविड-19 का टीका लगाने की शुरुआत हो चुकी है । नगर के स्वास्थ्य केंद्र को कलेक्टर रायगढ़ द्वारा डेढ़ सौ टीका से अधिक लगाने की हिदायत दी थी । इस बात को ध्यान में रखते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नंद कुमार चौबे के द्वारा लोगों में जन जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रयास किए , जिस प्रयास का परिणाम अब स्वास्थ्य केंद्र में दिखने लगा है । लोगों में जागरूकता बढऩे से लोग परिजनों को लेकर उत्सुकता के साथ स्वास्थ्य केंद्र वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं।

स्वास्थ्य केंद्र में प्रशिक्षित स्वास्थ्य कार्य कर्ताओं की टीम वैक्सीनेशन में पूर्ण सहयोग करने के साथ-साथ लोगों को टीका लगने के बाद भी बचाव के उपाय को अपनाने की समझाईश दे रहे हैं। सारंगढ़ में टीकाकरण एक अभियान के रूप में चलाया जा रहा है । जिसके चलते यहां प्रति दिवस 300 से अधिक लोग टीका लगवा रहे हैं, जिससे बीच-बीच में अव्यवस्था का आलम हो रहा है , जिसे लेकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नंदकुमार चौबे ने बीएमओ को फोन से पर्याप्त व्यवस्था करने की निर्देश दिए।

और उन्होंने यह भी कहा कि - मैं प्रति दिवस एक चक्कर स्वास्थ्य केंद्र का लगाऊंगा । टीकाकरण कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news