सूरजपुर

कोरोना जागरूकता रथ को झंडी दिखाकर किया रवाना
05-Apr-2021 7:55 PM
 कोरोना जागरूकता रथ को  झंडी दिखाकर किया रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 5 अप्रैल। विकासखंड भैयाथान में कोरोना महामारी से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में पूरे ग्रामों में यह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस सचिव अखिलेश प्रताप सिंह व मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरबी तिवारी ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस जागरूकता रथ के जरिए नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को जागरुक किया जाएगा। लोगों को कोरोना संक्रमण से रोकथाम और बचाव के लिए मास्क पहनने, सेनिटाइजर का इस्तेमाल करने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग पालन सहित 45 वर्ष तक के लोगों को कोविड 19 के तहत टीकाकरण करने के लिए जागरुक और प्रेरित किया जाएगा।

जागरूकता रथ रवाना करने के दौरान श्री सिंह कहा कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में सतर्कता और जागरूकता ही बचाव का रास्ता है, इसलिए सभी लोगों को मास्क का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। हालांकि जागरूकता रथ के जरिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। लोगों को संक्रमण के खतरे के प्रति आगाह करते हुए बचाव और उपाय संबंधी जानकारी दी जाएगी। साथ ही 45 वर्ष के अधिक उम्र वाले लोगों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण करने की अपील की गई।

इस दौरान जनपद सदस्य कृष्ण मुरारी साहू, कार्यक्रम अधिकारी विजय एक्का, आर पी यादव, सरपंच पारसनाथ सिंह, सत्या सिंह, सुरेश सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news