बस्तर

घायल जवान को निशर्त छोड़े नक्सली- मुक्तिमोर्चा
05-Apr-2021 8:58 PM
 घायल जवान को निशर्त छोड़े नक्सली- मुक्तिमोर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 5 अप्रैल । बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा के मुख्य सयोंजक नवनीत चाँद व सम्भागीय सह सयोंजक समीर खान व जिला संयोजक भरत कश्यप ने संयुक्त रूप से बयान जारी करते हुए कहा कि विगत दिनों बस्तर सम्भाग के बीजापुर जिले के तर्रेम इलाके के पास नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों के वीरता को सम्पूर्ण बस्तरवासियों द्वारा सलाम करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई  और  जो गम्भीर रूप से घायल हैं, उनके जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की। आगे कहा कि बस्तर का हर निवासी शांति का पक्षधर है। जो लोग बंदूक की नोक पर राज करना चाहते हो, जिनका भारत के संविधान व लोकतंत्र पर भरोसा न हो, उनके किसी भी अनैतिक कृत्य का कोई बस्तरवासी समर्थन नहीं करता है। बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा नक्सलियों से अपील करता है कि उनके गिरफ्त में रखे गए जवान को निशर्त रिहा करें व सरकार से अपनी समस्याओं पर निशर्त वार्ता करें, किसी भी वैचारिक असहमति का हल हाथ में बंदूक थामना नहीं है। केंद्र व राज्य सरकार भी बस्तर में शांति बहाल हेतु कारगर रणनीति बनाये ताकि बस्तर की जमीन पर शहादत को रोका जा सके।

बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा द्वारा बस्तर हित में केंद्र व राज्य सरकार से अपील करता है कि बस्तर के सभी राजनीतिक पार्टी, सामाजिक संगठनों, जमीनी स्तर पर इस समस्या के विशेषज्ञों, पत्रकारों व सर्व समाज व अन्य वर्ग के सभी लोगों से संयुक्त रूप से बस्तर के इस जटिल विषय के हल हेतु चर्चा कर कारगर रणनीति बनाये व उस पर जमीनी स्तर पर अमल करें, ताकि बस्तर में शांति बहाल किया जा सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news