राजनांदगांव

गुडाखू खरीदने सडक़ में लंबी कतार
06-Apr-2021 2:13 PM
गुडाखू खरीदने सडक़ में लंबी कतार

   एडवांस बुकिंग के लिए पर्ची   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 अप्रैल।
लॉकडाउन के दौरान गुडाखू के शौकीन लोगों को एक बार फिर महंगे दर पर डिब्बियां मिल रही है। थोक व्यापारी मौके का फायदा उठाते हुए चिल्हर विक्रेताओं को तय दाम से अधिक गुडाखू बेच रहे हैं। शहर के व्यापारिक मार्ग गुडाखू लाइन में गुडाखू खरीदने के लिए सडक़ में लंबी कतार में लोग दिख रहे हैं। 

बताया जा रहा है कि लॉकडाउन होने की आशंका के चलते भी लोग गुडाखू खरीदने के लिए दुकान में डटे हुए हैं। गुजरे साल गुडाखू से व्यापारियों ने जमकर कमाई की थी। दस रुपए कीमत की गुडाखू 100 रुपए तक बेची गई। गुडाखू के खुलेआम कालाबाजारी को लेकर प्रशासन ने भी आंखें बंद कर ली। कई बार इस मामले को लेकर प्रशासन तक शिकायतें भी पहुंची। इसके बावजूद कालाबाजारी में कमी नहीं आई। आंशिक लॉकडाउन  होते ही व्यापारिक जगत में पूर्ण लॉकडाउन को लेकर अटकलें लगाई जा रही है। शहर में जिस तरह से कोरोना मरीजों की रफ्तार में बढ़ोत्तरी हुई है। उससे व्यापारियों ने कमाई करने की नियत से गुडाखू का स्टॉक रखना शुरू कर दिया है। 

बताया जा रहा है कि बड़े व्यापारियों ने शहर के बाहर गोदामों में लाखों रुपए के गुडाखू छुपा दिए हैं। आंशिक लॉकडाउन में ही उनकी कमाई दोगुना हो गई है। इधर गुडाखू दुकानों में स्टॉक नहीं होने का हवाला देकर चिल्हर व्यापारियों और ग्राहकों को पर्ची थमाई जा रही है। पर्ची के एवज में रुपए बतौर एड़वांस जमा कराए जा रहे हैं। 

बताया जा रहा है कि गुडाखू की खपत को देखते हुए थोक व्यापारियों ने चोरी-छुपे स्टॉक जमा कर लिए हैं। वहीं चिल्हर व्यापारी भी दो से तीन गुना दाम पर गुडाखू का व्यापार कर रहे हैं। बहरहाल शहर में गुडाखू के लिए एक बार फिर लोग कतार में खड़े दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के अवसर को थोक व्यापारियों ने कमाई का एक अच्छा मौका मान लिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news