बालोद

कैम्प लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे
06-Apr-2021 5:00 PM
कैम्प लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 6 अप्रैल।
माहेश्वरी पंचायत बालोद के तत्वावधान में स्थानीय माहेश्वरी भवन गंजपारा में कैम्प का आयोजन कर आयुष्मान कार्ड बनाए गए।
उल्लेखनीय है कि आम लोगों को आयुष्मान कार्ड की समुचित जानकारी नहीं होने से वह शासन की सुविधाओं के लाभ से वंचित हो जाता था। इसी समस्या को ध्यान में रखकर माहेश्वरी पंचायत के अध्यक्ष स्वरूप राठी के नेतृत्व में समाज के समस्त नागरिकों को इस सुविधा के बारे में न सिर्फ जागरूक किया गया, बल्कि कैम्प लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लगभग 165 सामाजिक नागरिकों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया।

इस कार्यक्रम में दुष्यंत पटेल, लक्की चांडक, नेहाल चांडक, सायुज्य टावरी, तरुण टुवानी, शुभम टावरी, यश चांडक, अनुराग टावरी का विशेष सहयोग रहा तथा नवरतन लाल टावरी,  किशनजी पंपालिया, परमेश्वर राठी, श्रवण टावरी, मधुसूदन मंत्री, उदयरामजी टावरी, तरुण राठी, धर्मेंद्र टावरी, शांति देवी राठी, पल्लवी टावरी, निर्मला टुवानी,  प्रेरणा राठी, उमा मंत्री, सुनीता राठी, संस्कृति टावरी, छाया राठी, अरुण काबरा, मनीष राठी, पवन टुवानी, प्रमोद पंपालिया, दिनेश तापडिय़ा आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news