रायगढ़

जनचौपाल में कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं, महिला को मिली हियरिंग मशीन
06-Apr-2021 5:38 PM
जनचौपाल में कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं, महिला को मिली हियरिंग मशीन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 अपै्रल।
कलेक्टर भीम सिंह ने जनचौपाल में लोगों से मिलकर उनकी समस्यायें सुनी तथा विभागीय अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिये।
तहसील पुसौर के ग्राम घुघवा निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला घसनीन बाई निवास के लिए जगह देने के संबंध में आवेदन लेकर आई थी। उन्होंने बताया कि वे गरीब भूमिहीन निराश्रित पेंशनधारी महिला है। सडक़ चौड़ीकरण में उसका मकान का हिस्सा पूरी तरह से चला जा रहा है और उसके पास रहने की जगह नहीं है। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को उचित कार्रवाई करने हेतु कहा। 

साथ ही घसनीन बाई ने कलेक्टर को बताया कि उन्हें ठीक से सुनाई भी नहीं देता है। कलेक्टर ने तत्काल संबंधित अधिकारी को बुलाकर उसके लिए हियरिंग मशीन उपलब्ध कराया। घसनीन बाई ने मुस्कुराते हुए कलेक्टर को धन्यवाद दिया।
बैकुण्ठपुर रायगढ़ की संतोषी साहू अपनी पुत्री दुर्गा साहू की स्कूल फीस माफ कराने एवं स्कूल से टीसी निकलवाने के संबंध में आवेदन लेकर आई थी। उन्होंने कलेक्टर को बताया कि उनकी पुत्री कक्षा पहली से आठवीं तक कार्मेल स्कूल में पढ़ती थी। कक्षा 7 वीं तक उन्होंने पूरा फीस पटा दिया है। उनके पास एक छोटा सा दुकान है जिसमें कोरोना काल की वजह से पिछले एक वर्ष से दुकान में आय नहीं हो पा रही है। जिसके चलते 8 वीं कक्षा की फीस पटाने में कठिनाई हो रही है। साथ ही कार्मेल स्कूल से बच्ची का टीसी निकलवाने एवं उसे स्वामी आत्मानंद शासकीय नटवर स्कूल में प्रवेश दिलाने हेतु आग्रह किया। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को आवेदन पर तत्काल कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।  

जनचौपाल में राजस्व, श्रम, राशन कार्ड निर्माण से जुड़े मामलों को लेकर लोग अपनी समस्यायें रखने जनचौपाल में पहुंचे थे। कलेक्टर ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को मामले का त्वरित निराकरण करते हुये की गई कार्रवाई से अवगत कराने के निर्देश दिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news