महासमुन्द

पिथौरा में बढ़ रहे कोरोना मरीज
06-Apr-2021 5:47 PM
पिथौरा में बढ़ रहे कोरोना मरीज

महासमुंद, 6 अप्रैल। महासमुंद जिले के विकासखण्ड के ग्रामों के साथ अब पिथौरा शहर में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं।  रविवार को शहर के विभिन्न वार्डों से रिकॉर्ड 55 पॉजिटिव पाए गए हैं। अब पिथौरा  नगर में कुल 100 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं जिनमें 5 जिला अस्पताल में उपचार करा रहे हैं जबकि 95 मरीजों का उपचार होम आइसोलेशन कर किया जा रहा है। खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ तारा अग्रवाल के मुताबिक स्थानीय स्तर पर की जा रही एंटीजन जांच में नगर के 55 पॉजिटिव मरीजों सहित कुल 66 मरीजों की पहचान की गई है। 

डॉ अग्रवाल ने बताया कि स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एक डॉक्टर, दो स्टाफ नर्स एवं एक चतुर्थ श्रेणी कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी कर्मियों को होम आइसोलेट कर उपचार किया जा रहा है।  वर्तमान में टीकाकरण हेतु हो रही भीड़ को देखते हुए सामाजिक दूरी की विशेष व्यवस्था कर प्रतिदिन सेनेटाइज कराया जा रहा है। 

अस्पताल सूत्रों ने बताया कि सोमवार को झारमुड़ा से डोंगरीपाली एक बारात आयी थी। इस बारात के वर एवं वधु दोनों पक्षों के लोगों के एन्टी टेस्ट किया गया जिसमें काफी लोग संक्रमित पाए गए हैं। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news