जशपुर

आंख में मिर्च डालकर लूटे 8 लाख व वाहन
06-Apr-2021 8:07 PM
 आंख में मिर्च डालकर लूटे 8 लाख व वाहन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 6 अप्रैल। तमता पंडरीपानी के रास्ते पर थोक व्यापारी के एक कर्मचारी की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर गाड़ी में रखे 8 लाख रुपये व वाहन लूटने का मामला सामने आया है। पत्थलगांव पुलिस ने मामला दर्ज कर अपराधियों को पकडऩे में लग गई है।

पत्थलगांव एसडीओपी योगेश देवांगन ने बताया कि शनिवार रात को करीब साढ़े आठ बजे पंडरीपानी नाले के पास गाड़ी रोक कर ड्राइवर को मिर्ची पावडर लगाकर रुपये लूट ले जाने की रिपोर्ट लिखवाई गई है। पुलिस तथ्यों के आधार पप जांच में बढ़ रही है। सबूत इक_े कर रहे हैं। जल्द ही अपराधियों तक पहुच कर मामले को सुलझाएंगे।

पान मसाला व जनरल सामग्री के थोक कारोबारी का कर्मचारी कुलोमणि यादव ने बताया कि वह पत्थलगांव निवासी अरुण गुप्ता के यहां का कर्मचारी है। अपने मालिक के माजदा गाड़ी में माल लोडकर जशपुर गया था और व्यापारियों को माल बेच कर  वापस पत्थलगांव आ रहा था। चालक कुलोमणी यादव निवासी घरजियाबथान जब बुढ़ानाला पण्डरीपानी के पास पहुंचा ही था तभी 2 अज्ञात व्यक्ति के द्वारा गाड़ी रोककर आंख में मिर्ची पावडर डालकर माजदा गाड़ी एवं गाड़ी में रखे वसूली के रकम आठ लाख रूपये को लूट ले गए। लूटेरे गाड़ी लेकर तमता की ओर भाग गए। उसने घटना की जानकारी फोन पर अपने मालिक को दी, उसके बाद जब आसपास के ग्रामीणों के साथ आगे गए तो कुछ दूर रास्ते में माजदा गाड़ी खड़ी मिली, पर तब तक आरोपी लूट की रकम लेकर फरार हो चुके थे ।

पहले भी हो चुकी है घटनाएं

विदित हो कि पत्थलगांव क्षेत्र पूरे जशपुर जिले का सबसे बड़ा व्यवसाय क्षेत्र माना जाता है। यहां रोजाना ही व्यवसायियों के कर्मचारियों द्वारा लाखों रुपए नकदी लेकर लाइन जाकर वसूली का कार्य किया जाता है। रकम लेकर लौट रहे व्यवसाई एवं कर्मचारियों के साथ कई मर्तबा इस तरह की लूट की वारदात सामने आ चुकी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news