बस्तर

पॉजिटिव मिलने पर क्षेत्र को 14 दिनों के लिए घोषित किया जाएगा कंटेनमेंट जोन
06-Apr-2021 9:30 PM
 पॉजिटिव मिलने पर क्षेत्र को 14 दिनों के लिए घोषित किया जाएगा कंटेनमेंट जोन

   कोरोना से बचाव के लिए नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता   

जगदलपुर, 6 अप्रैल । कलेक्टर  रजत बंसल ने कोरोना से बचाव के लिए सभी नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए। मंगलवार को जिला कार्यालय में आयोजित समय-सीमा बैठक में उन्होंने किसी भी क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव प्रकरण मिलने पर उस क्षेत्र को 14 दिनों के लिए कंटेनमेंट घोषित करने और उस क्षेत्र में रहने वाले सभी लोगों की कोरोना जांच के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  इंद्रजीत चंद्रवाल, अपर कलेक्टर  अरविंद एक्का सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

 कलेक्टर ने कहा कि शासन के निर्देशों के अनुसार बाहर से आने वालों को सात दिनों तक आईसोलेश में भी रहना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखकर अधिक से अधिक सतर्कता बरतना आवश्यक है। कोरोना के नियंत्रण के लिए शासन द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का सख्ती से पालन करने, सामाजिक और शारीरिक दूरी बनाए रखने, सार्वजनिक स्थानों में मास्क का अनिवार्य तौर उपयोग के साथ-साथ हाथों की नियमित धुलाई के लिए प्रेरित करने को कहा। उन्होंने कहा कि कोरोना को हराने के लिए किसी प्रकार के ढील की छूट नहीं दी जा सकती। उन्होंने जिले की सीमाओं में कड़ी चैकसी बरतने और जिले में आने वालों की जानकारी रखने के निर्देश भी दिए। दूसरे जिले से आने वाले मुसाफिरों की थर्मल स्केनिंग के साथ ही उनके गंतव्य की जानकारी भी रखी जाए। कोरोना पर नियंत्रण के लिए टीकाकरण की गति बढ़ाने पर जोर देते हुए कलेक्टर ने कहा कि टीकों का वितरण जनसंख्या के अनुपात में किया जाए।

 बैठक में गुहार एप्प में लंबित आवेदनों और समय-सीमा के प्रकरणों पर विभागवार समीक्षा कर निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news