राजनांदगांव

तम्बाकू के दुष्प्रभाव की दी जानकारी
07-Apr-2021 4:27 PM
तम्बाकू के दुष्प्रभाव की दी जानकारी

एमएलबी स्कूल में संगोष्ठी सभा आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 अप्रैल।
महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल में गत दिनों तम्बाकू मुक्त अभियान चलाया गया। स्कूल परिसर में आयोजित संगोष्ठी सभा में स्कूल स्टाफ सहित छात्राओं को स्कूल प्राचार्य डॉ. कृष्णा अग्रवाल ने तम्बाकू के दुष्प्रभाव के प्रति विस्तार से छात्राओं को बताया। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रतिवर्ष करीब 50 हजार से अधिक लोगों की असमय मौत तम्बाकू जनित रोगों से होती है और प्रतिदिन कई बच्चे तम्बाकू सेवन शुरू कर देते हैं। इन सब आंकड़ों को देखते प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग ने इस अभियान को प्रारंभ करने की योजना बनायी। उन्होंने छात्राओं को बताया कि तम्बाकू सेवन करने से हिन्दुस्तान में करीब 5 हजार 500 किशोर तम्बाकू सेवन करते हैं। प्रतिदिन तम्बाकू सेवन करने 12 लाख से अधिक मौत हो जाती है। तम्बाकू और तम्बाकू से बने पदार्थों का उपयोग वर्जित है।

वहीं महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल में प्रोजेक्टर के माध्यम से छात्राओं एवं स्कूल परिवारजनों को वीडियो का प्रदर्शन किया गया। जिसमें तम्बाकू सेवन करने से गंभीर बीमारियां होती है। उसको विस्तार से समझाया। स्कूली छात्राओं द्वारा अपने घर के आसपास और मोहल्ले में रहने वाले लोगों को भी तम्बाकू सेवन करने से शरीर को जो नुकसान होता है, उसका चित्र सहित बताया। जिससे की लोगों में जागरूकता आए। स्कूल परिसर में छात्राओं ने तम्बाकू मुक्त संबंधित विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news