दन्तेवाड़ा

पहले की तरह ही यथावत रहेगी सेवानिवृत्त कर्मियों की मेडिकल स्कीम मजदूरों की टूल डाउन हड़ताल खत्म
07-Apr-2021 5:05 PM
पहले की तरह ही यथावत रहेगी सेवानिवृत्त कर्मियों की मेडिकल स्कीम मजदूरों  की टूल डाउन हड़ताल खत्म

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली,  7 अप्रैल।  एनएमडीसी बचेली एवं किरंदुल परियोजना में कार्यरत मजदूर यूनियन मेटल मंाईस वर्कर्स एवं संयुक्त खदान मजदूर संघ के संयुक्त तत्वावधान में 5 अप्रैल को दोनों परियोजना में अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर टूल डाउन हड़ताल की गई। जिसके कारण सोमवार को प्रथम व द्वितीय पाली कार्य बंद होने से लौह अयस्क का उत्पादन प्रभावित रहा। जिसके बाद दोनों परियोजना के श्रमिक संघों के पदाधिकारी व प्रबंधन के बीच बचेली गेस्ट हाउस में बैठक हुई। काफी देर चली बैठक के बाद प्रबंधन द्वारा मेडिकल स्कीम पूर्व भांति यथावत रखने की परिपत्र जारी होने के बाद टूल डाउन हड़ताल खत्म हुआ और सोमवार की शाम को किरंदुल परियोजना में 7.30 बजे उत्पादन शुरू हुआ।

यूनियन के पदाधिकारी किंरदुल इंटक यूनियन के प्रतिनिधि एके सिंह, एसकेएमएस किरंदुल के सचिव राजेश संधु, बचेली इंटक के आशीष यादव, एसकेएमएस सचिव टीजे शंकरराव ने परियेाजना के कर्मचारियों को हड़ताल सफल बनाने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि गत 31 मार्च को आए परिपत्र के संज्ञान में आने के बाद किंरदुल एवं बचेली के दोनों श्रम संघों द्वारा संयुक्त बैठक कर आंदोलन का फैसला लिया गया। जिसके परिपालन में सभी श्रमिक साथियों ने एक-जुटता के साथ आंदोलन को सफल बनाया। आज हुई चर्चा में प्रबंधन द्वारा जारी परिपत्र में कहा गया है कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पोस्ट रिटायरमेंट मेडिकल बेनेफिट स्कीम पहले की तरह ही जारी रहेगी। साथ ही नई मेडिकल स्कीम पर मजदूर यूनियन के साथ विचार विमर्श किया जायेगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news