रायगढ़

महिला बाल विकास विभाग में भृत्य की नौकरी लगाने के नाम पर ठगी
07-Apr-2021 5:33 PM
महिला बाल विकास विभाग में भृत्य की नौकरी लगाने के नाम पर ठगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 अप्रैल।
जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग में भृत्य की नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर आरोपी मां बेटे के खिलाफ जुर्म पंजीबद्ध कर लिया है। 

पुलिस के अनुसार आवेदक हितेन्द्र कुमार चौहान द्वारा लक्ष्मी देवी चौहान, सुरेश कुमार रनपोता थाना हसौद जिला जांजगीर चांपा के विरूद्ध प्रेषित शिकायत पत्र जांच के लिये थाना प्रभारी खरसिया को प्राप्त हुआ। शिकायतकर्ता के अनुसार सितम्बर 2018 में लक्ष्मीदेवी चौहान (आंगनबाड़ी कार्यकर्ता) घर आकर जिला महिला एवं बाल विकास कोरबा में भृत्य पद में इसे और इसके चचेरे भाई राहुल चौहान  झारीडीह को नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाकर 25 सितंबर 2018 से 08 जनवरी 2019 तक 72,500 रूपये ले लिये। 

इसके बाद लक्ष्मीदेवी और उसका पुत्र सुरेश इकरारनामा लिखकर दिये कि नौकरी नहीं लगा पाने पर 72,500 रूपये को 5 रू. ब्याज के साथ से वापस कर दूंगी, पर उनके द्वारा नौकरी नहीं लगाया गया और अब पैसा वापस नहीं कर झूठे केसमें फंसाने की धमकी दे रहे हैं। शिकायत पत्र पर से अनावेदक मां, बेटे पर थाना खरसिया में धारा 420, 34 भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।    
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news