बलौदा बाजार

6 दिनों में 767 पॉजिटिव मिले
07-Apr-2021 5:35 PM
6 दिनों में 767 पॉजिटिव मिले

कल 209 संक्रमित मिले, 12 दिनों मे रिकवरी रेट मात्र 20 फीसदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 7 अपै्रल।
लापरवाही और कोविड गाइडलाइन तोडऩे का नतीजा है कि जिले में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर खतरनाक हो गई है। मंगलवार को 209 संक्रमित मरीज मिले। अप्रैल में 6 दिनों में कुल 767 मरीज मिल चुके हैं। पिछले साल जब मार्च में कोरोना महामारी शुरू हुई, तब जिले में 17 मई को पहली बार 6 मरीज मिले थे, इसके बाद के 136 दिनों में कुल 889 मरीज मिले थे। इन आंकड़ों तक आने में 136 दिन यानी साढ़े चार माह लगे थे मगर कोरोना की दूसरी लहर में पिछले 12 दिनों में ही जिले में कोरोना के 1057 मामले मिल चुके हैंं। बारह माह में 55 से 92 फीसदी तक के रिकवरी रेट वाले इस जिले में पिछले 12 दिनों से रिकवरी रेट मात्र 20 प्रतिशत रह गया है।

‘छत्तीसगढ़’ की खबर के बाद अप्रैल से बढ़ाई टेस्टिंग
15 लाख की आबादी वाले इस जिले में कोरोनाकाल के पिछले 12 माह में 2 लाख 45 हजार 735 सैंपल लिए गए है जो कुल आबादी का मात्र 16.38 प्रतिशत ही है। जिले में कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने एकतरफा जोर दिया गया। बीतेे 15 दिनों में टीकाकरण की रफ्तार 15 गुना तक बढ़ गई है मगर इसकी तुलना में टेस्टिंग की रफ्तार नहीं बढ़ रही है। ‘छत्तीसगढ़’ ने इस गंभीर मुद्दे पर 4 अप्रैल को खबर प्रकाशित की थी, जिसके बाद अप्रैल से स्वास्थ्य विभाग का अमला हरकत में आया। प्रतिदिन 800 से 900 सैंपल लेने वाला स्वास्थ्य विभाग अब 2000 से 2500 तक सैंपल ले रहा है। विशेषज्ञों का भी मानना है कि वैक्सीन की रफ्तार के साथ टेस्टिंग की रफ्तार और बढ़ानी होगी। अगर टेस्टिंग नहीं बढ़ाई गई तो हालात को और ज्यादा खराब होने से कोई नहीं रोक सकता। मंगलवार तक कुल 2 लाख 45 हजार 735 लोगों के सैंपल लिए गए हैं।

24 संक्रमित, सकरी बना कोरोना का हॉट स्पॉट
सोमवार को ग्राम पंचायत सकरी में 199 लोगों की कोरोना जांच में 24 लोग संक्रमित पाए गए। इस गांव में पहले ही 22 पॉजिटिव हैं। गांव हॉट स्पॉट बना हुआ है। 1 अप्रैल को 102 केस, 2 अप्रैल को 67 केस, 3 अप्रैल को 74, 4 अप्रैल को 147, 5 अप्रैल को 168 और 6 अप्रैल यानी मंगलवार को 209 संक्रमित मरीज मिले। 6 दिनों में कुल 767।

100 सैंपलों में अब 6 की जगह 12 मरीज मिल रहे
हालात ऐसे ही रहे तो पहली लहर के पीक के दौरान 100 सैंपलों में से 6 फीसदी लोग पॉजिटिव मिल रहे थे, जो अब कोरोना की दूसरी लहर में यह दर 12 फीसदी तक पहुंच गई है। कलेक्टर सुनील कुमार जैन का कहना है कि जिले में लगातार केस ऐसे ही बढ़ते रहे तो और अधिक सख्ती की जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news