बालोद

पीएम आवास योजना शुरु करने की मांग
07-Apr-2021 5:41 PM
पीएम आवास योजना शुरु करने की मांग

भाजपा पार्षदों ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 7 अपै्रल।
नगर पालिका परिषद बालोद के भाजपा पार्षदों के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि बालोद नगरीय क्षेत्र के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना को राज्य सरकार द्वारा रोका गया है, जिसे जल्द से जल्द पूरा कराने की मांग की गई है।

वरिष्ठ पार्षद कमलेश सोनी ने बताया कि मोर जमीन मोर मकान योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना को प्रारंभ कराने की मांग हमने की है। उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आवास योजना की फाइल को कोरोना काल एवं बारिश के कारण प्रतिबंध लगाया गया था, जिसके चलते आज गरीब तबके के लोग किराए के मकान में रहने को मजबूर हैं। जल्द ही राज्य सरकार नींद से जागे और लोगों को उसका लाभ दिलाए। 

पार्षद रिच्छेद मोहन कलिहारी एवं लेखन साहिरो ने बताया कि केंद्र सरकार ने गरीब तबके के लोगों के लिए यह योजना चलाई थी। पूर्व की सरकार ने छग में  इसका लाभ भी लोगों को दिलाया था। मगर वर्तमान सरकार ने लगभग डेढ़ साल से प्रतिबंध लगाया है। जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। 

पार्षद सरोजनी डोमेन्द्र साहू ने कहा कि राज्य सरकार की क्या मंशा है, समझ से परे है। लोगों को आवास योजना का लाभ नहीं देने के पीछे राज्य सरकार क्या चाहती है।
ज्ञापन देने वालों में शहर मंडल महामंत्री नरेंद्र सोनवानी जिला आरटीआई संयोजक विनोद जैन, मंडल उपाध्यक्ष नीतू सोनवानी, शहर मंत्री कमल पम्पालिया, आनंद ढीमर, चेतन साहू आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news