सरगुजा

बरियों उप तहसील 15 अप्रैल तक अस्तित्व में आने की संभावना
07-Apr-2021 9:20 PM
 बरियों उप तहसील 15 अप्रैल तक अस्तित्व में आने की संभावना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 7 अप्रैल। क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महराज की मांग पर मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने बीते दिसंबर माह में बलरामपुर दौरा के दौरान बरियों में उप तहसील बनाने घोषणा की थी,जिसकी आने वाले 15 अप्रैल तक अस्तित्व में आने की संभावना है।

बरियों क्षेत्र में उप तहसील को लेकर प्रशासनिक अमला से लेकर पार्टी पदाधिकारी भी लगातार निरीक्षण कर प्रशासन को सहयोग करने में लगे हुए है। इसी कड़ी में बुधवार को तैयारियों का जायजा लेने एल्डरमैन राजीव गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ युवा नेता नीलेश जायसवाल निर्माणाधीन उप तहसील भवन को देखने बरियों पहुँचे और मौके का जायजा लिया।

 बरियों में उप तहसील के बनने से दर्जनों गाँव जैसे कुंदी कला, शिवपुर, बदौली, अखोरा खुर्द, सिधमा, खुखरी, खोडरो, चांची, डकवा, बघिमा,  बरियों, भेस्की, ककना, मदनेश्वरपुर, भिलाई खुर्द, बांटीडाँड़, बादा, आरा, बलरामपुर, अमड़ीपारा, घटगाँव, रेवतपुर, धन्धापुर, खोखनिया के नागरिकों को जाती आय निवास नामान्तरण बटवारा सीमांकन के अलावा फसल गिदावरी के लिए लम्बी दूरी तय करना नहीं पड़ेगा।

उप तहसील भवन निरीक्षण के दौरान पहुंचे एल्डरमैन राजीव गुप्ता ने बताया कि संसदीय सचिव महोदय के प्रयास से बरियों क्षेत्र को उप तहसील की सौगात मिली थी, और उन्हीं के प्रयास से अल्प समय में उप तहसील धरातल पर नजर आने लगेगा, जिसका लाभ उपतहसील क्षेत्र के सभी नागरिकों को मिलेगा। उपतहसील निरीक्षण के दौरान जनपद सदस्य मुकेश गुप्ता भी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news