सरगुजा

अंबिकापुर में 40 डिग्री पहुंचा पारा, गर्मी से लोग हलाकान
07-Apr-2021 9:28 PM
 अंबिकापुर में 40 डिग्री पहुंचा पारा, गर्मी से लोग हलाकान

   पश्चिमी विक्षोभ के असर से 9 -10 को बारिश की संभावना   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 7 अप्रैल। अंबिकापुर नगर में ग्रीष्म ऋतु का असर बुधवार को अम्बिकापुर में देखने को मिला। पहली बार इस सीजन में पारा 40 डिग्री पर पहुंच गया, जिसके कारण शहर में गर्मी से लोग हलकान नजर आए।लोग गर्मी से बचने सिर में सफेद गमछा,हेलमेट व अन्य सामग्रियों का उपयोग करते हैं दिखे।गर्मी का असर सडक़ों पर भी दिखा,दोपहर में सडक़े सुनसान नजर आए। आगामी 2 दिनों तक मौसम के ऐसे ही रहने की संभावना है।

मौसम वैज्ञानिक अक्षय मोहन भट्ट ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके कारण आगामी 9 एवं 10 अप्रैल को बारिश होने की संभावना है, जिससे लोगों को चिलचिलाती धूप व गर्मी से राहत मिल सकेगी। अंबिकापुर शहर में पारा लगातार बढ़ते जा रहा है पिछले तीन-चार दिनों की बात करें तो गत 4 अप्रैल को अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री,5 अप्रैल को 36.2 डिग्री,6 अप्रैल को 36.9 डिग्री था। बुधवार 7 अप्रैल को पारा एकाएक 3 डिग्री की छलांग लगाते हुए 40 पर पहुंच गया, जिससे लोगों को काफी गर्मी का एहसास हुआ।

गर्मी में यह पदार्थ सेहत के लिए हो सकते हैं फायदेमंद

अंबिकापुर में तेज गर्मी का आगाज हो चुका है। इस गर्मी से बचने घर में रहिये, बाहर निकलने पर सत्तू पानी, चना गुड़, अमझोरा, नींबू पानी, पुदीना पानी पीते रहना सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। इसके अलावा सिर में गमछा, हेलमेट भी तेज धूप व लू से बचाता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news