सरगुजा

एसडीएम ने किया टीकाकरण केंद्रों का औचक निरीक्षण
07-Apr-2021 9:30 PM
 एसडीएम ने किया टीकाकरण केंद्रों का औचक निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर,7 अप्रैल। कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत बुधवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनिकेत साहू ने नगर लखनपुर- के वार्डों में बनाये गये टीकाकरण केंद्रों का औचक निरीक्षण करते हुए ड्यूटी में तैनात स्वास्थ्य अमला टीम को टीकाकरण से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव दिये।

 वार्ड क्रमांक 2 झिनपुरीपारा एवं वार्ड क्रमांक 15 शिवपुर तथा अन्य दूसरे वार्डों में स्थापित टीकाकरण केंद्र में हुए टीकाकरण का आकलन करते हुए वोटर लिस्ट के आधार पर 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों के नामों को चिन्हांकित कर टीकाकरण किये जाने निर्देश दिए। साथ ही नगरवासियों से टीकाकरण कराये जाने अपील भी की।

टीकाकरण केंद्रों में आने वाले लोगों को धूप से बचने पंडाल लगा कर समुचित छाया व्यवस्था बनाए जाने मास्क, सेनीटाईजर, दो गज दूरी सोसल डिस्टेसिग कोविड19 नियमों में का पालन करने निर्देश दिया। इसी फेहरिस्त में एसडीएम ने जिला सहकारी बैंक पहुंच बैंक उपभोक्ताओं तथा बैंक कर्मचारियों को भी कोरोना संक्रमण से बचने टीका लगवाने समझाइश दिया। साथ ही शासन प्रशासन द्वारा बनाए गए कोविड19 नियमों के दायरे में रहते हुए बैंक खातों से पैसा जमा एवं आहरण करने कराने हिदायत दी गई।

इस दौरान मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू पार्षद अमीत बारी तहसीलदार, नायब तहसीलदार मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रभाकर शुक्ला मौजूद रहे। पार्षद अमीत बारी ने टीकाकरण कराया तथा नगरवासियों से टीकाकरण के लिए अपील की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news