कोण्डागांव

स्कूलों में छायाचित्र सप्लाई में अनियमितता, कलेक्टर ने एफ आईआर दर्ज कराने दिए निर्देश
07-Apr-2021 9:40 PM
 स्कूलों में छायाचित्र सप्लाई में अनियमितता, कलेक्टर ने एफ आईआर दर्ज कराने दिए निर्देश

   दो सदस्यीय समिति की जांच रिपोर्ट  के आधार पर होगी कार्रवाई   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 कोण्डागांव, 7 अप्रैल। विगत दिनों विभिन्न समाचार पत्रों के द्वारा स्कूलों में छायाचित्र की सप्लाई में अनियमितता की शिकायतों के उपरांत कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा द्वारा बनाई गई जांच समिति की रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात अब दोषियों के विरुद्ध एफ आईआर कराने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए हैं। उक्त जांच के लिए बनाई गई समिति में अध्यक्ष डिप्टी कलेक्टर भरतराम धु्रव व जिला मिशन समन्वयक महेंद्र पांडे सदस्य के रूप में सम्मिलित थे।

इस समिति ने जिला शिक्षा अधिकारी, सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी, खंड स्त्रोत समन्वयकों व स्कूलों के प्राचार्यों से जानकारी प्राप्त कर पाया कि स्कूलों में अगस्त से सितंबर 2020 के दौरान 12 म15 इंच के तस्वीरों का विभिन्न विकासखंडों में वितरण किया गया था। जिसमें से कुछ स्कूलों में 3 छायाचित्रों के लिए 4900 रुपये बिल द्वारा मांगे गए थे। जोकि आदित्य इंटरप्राइजेस के नाम से लिए जा रहा था। जांच के दौरान उक्त फर्म से संपर्क करने का प्रयास किया गया। जिसमें पाया गया कि उक्त फर्म अज्ञात है व उनसे संपर्क नम्बर अमान्य और पते पर फर्म का ना होना पाया गया। संपर्क करने की सभी प्रयासों असफलता हाथ लगने पर समिति द्वारा उक्त फार्म की विरुद्ध कार्यवाही के लिए अनुशंसा की है। इस रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर ने उक्त फर्म की विरुद्ध पुलिस में एफआईआर दर्ज कर फर्म के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

    ज्ञात हो कि उक्त छाया चित्र वितरण में अनियमितता मामले की बात सामने आने पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा 1 अप्रैल को आदेश जारी कर ऐसे किसी भी बिल का भुगतान ना करने के निर्देश दिये थे। कलेक्टर द्वारा जांच समिति गठित कर 3 दिवस के भीतर रिपोर्ट देने निर्देश दिये थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news