कोण्डागांव

सुष्मिता को सरगीफूल बस्तर के कलाकारों ने दी श्रद्धांजलि
07-Apr-2021 9:44 PM
 सुष्मिता को सरगीफूल बस्तर के कलाकारों ने दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 7अप्रैल। जिला मुख्यालय से 15 किमी दूरी पर बसे ग्राम पंचायत शामपुर की मेधावी छात्रा और बहुमुखी प्रतिभा की धनी स्व. सुष्मिता (श्वेता) बचपन से हीं धार्मिक व सांस्कृतिक गतिविधि में विशेष रुचि रखती थीं। गीत कविता संगीत नृत्य आदि विधाओं की प्रस्तुति में सराहनीय कार्य करती रही। उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने उनके पिता रामदेव कौशिक व परिवार जनों ने गायत्री यज्ञ व काव्य संध्या का आयोजन किया।

 साहित्यकारों ने विभिन्न विधा गीत, कविता कहानी आदि माध्यम से अपनी प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को गरिमा प्रदान किया। छत्तीसगढ़ हिन्दी साहित्य परिषद जिला कोण्डागांव के जिलाध्यक्ष हरेन्द्र यादव ने अपनी चिरपरिचित अंदाज में समा बांधा। चर्चित युवा हस्ताक्षर विश्वनाथ देवांगन उर्फ मुस्कुराता बस्तर ने तुके सरन सरन गीत प्रस्तुत कर सबको भाव विभोर कर दिया।

बनियागांव से पधारे गौतम साहू ने कोरोना संक्रमण जागरूकता की कविता सुनाई। लोक गायिका देशवती पटेल ने आया मोचो दंतेसरी प्रस्तुत किया फिल्मकार निर्देशक श्रवण मानिकपुरी ने बेहतरीन अंदाज में संचालन के साथ समां बांधे रखा। गणेश मानिकपुरी ने कविता सुनाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। हर्ष लाहोटी ने जवानों की शहादत को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news