राजनांदगांव

लॉकडाउन की घोषणा से बाजार में उमड़ी भीड़
08-Apr-2021 2:19 PM
लॉकडाउन की घोषणा से बाजार में उमड़ी भीड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 अप्रैल।
वैश्विक महामारी कोरोना के जिले में बढ़ते तादाद से निपटने प्रशासन ने सख्ती दिखाते खरीदी-बिक्री पर रोक लगाने का फरमान जारी कर दिया है। कल शुक्रवार को शाम के बाद सप्ताहभर के लिए शहर में आवश्यक दुकानों को छोडक़र शेष दुकानों के संचालन पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है। ऐसे में लॉकडाउन से एक दिन पूर्व गुरुवार को शहर के अंदरूनी समेत बाहरी क्षेत्रों में लोग खरीददारी करने उमड़ पड़े। ऐसे में लोग कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाते भी दिखे।

शहर के गुडाखू लाइन, जूनीहटरी क्षेत्र, मानव मंदिर चौक, सब्जी मार्केट, सिनेमा लाइन, हलवाई लाइन समेत अन्य क्षेत्रों में गुरुवार को लोगों की भीड़ नजर आई और लोगों ने जमकर खरीदी भी की। वहीं  सडक़ों में लोग जाम में फंसते हुए भी दिखाई दिए। इधर बाजार क्षेत्र के दुकानों में खरीदी के दौरान लोगों की लंबी कतारें भी दिखाई दी। वहीं शुक्रवार शाम से शहर में पूर्ण लॉकडाउन लगने के बाद शहर की दुकानें चमाचम बंद होने से लोगों के बीच सामानों की खरीदी करने होड़ मच गई है। वहीं गरीब तबका भी रोजी-रोजगार के लिए आज दिनभर जी-तोड़ मेहनत करते नजर आए। बताया जा रहा है कि पूर्ण लॉकडाउन में मेडिकल स्टोर्स, पेट्रोल पंप, हास्पिटल समेत अति आवश्यक दुकानों को छूट मिलेगी। वहीं पूर्ण लॉकडाउन के चलते लोगों को सब्जी खरीदी-बिक्री में पाबंदी लगने से आज सब्जी बाजार में भी लोग बड़ी संख्या में खरीदी करते नजर आए।

कुछ लोगों के चेहरे से गायब रहे मास्क
लॉकडाउन की घोषणा से पूर्व लोगों को खरीदी के लिए गुरुवार और शुक्रवार का समय मिलने के बावजूद लोगों में खरीदी करने होड़ मची रही। वहीं बाजार क्षेत्र में खरीदी-बिक्री के दौरान कुछ लोगों द्वारा कोरोना प्रोटोकाल का उल्लंघन करते देखा गया। कुछ लोगों ने मास्क भी नहीं लगाया था। इधर जांच टीम के बाजार क्षेत्र से नदारद रहने से प्रोटोकाल का उल्लंघन करने वालों को बल मिलता दिखा। ऐसे में जांच की टीम की उदासीनता भी साफ झलकती नजर आई।

अव्यवस्था का रहा आलम
शहर के बाजार क्षेत्र में वाहन चालकों द्वारा सडक़ों में बेतरतीब वाहन खड़ी करने से जाम के हालात भी नजर आए। ऐसे में लोगों के बीच तू-तू-मैं-मैं की स्थिति भी बनती रही। शहर के गुडाखू लाइन, जूनीहटरी समेत अन्य क्षेत्रों में दुकानों के सामने बेतरतीब और सडक़ों में वाहनों के खड़े होने से आवाजाही बाधित नजर आई। वहीं लोगों में आक्रोश भी दिखाई दिया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news