रायपुर

राहत आयुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आपदा प्रबंधन कार्यों की समीक्षा की
08-Apr-2021 5:26 PM
राहत आयुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आपदा प्रबंधन कार्यों की समीक्षा की

15 अप्रैल तक आपदा मित्रों का चयन करने के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 अप्रैल। छत्तीसगढ़ शासन की राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की सचिव एवं राहत आयुक्त सुश्री रीता शांडिल्य ने गुरूवार को मंत्रालय महानदी भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रायगढ़, राजनांदगांव, रायपुर एवं सुकमा के आपदा प्रबंधन के नोडल अधिकारियों से आपदा मित्र योजना, जिला आपदा प्रबंधन योजना, जिला अग्नि सुरक्षा योजना और लू से बचाव एवं प्रबंधन की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने जिला स्तर पर राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत एनडीएमआईएस पोर्टल में पंजी सहित अन्य आपदा प्रबंधन की गतिविधियों की जानकारी ली।

सचिव द्वारा संबंधित जिलों के अधिकारियों से आपदा मित्र योजना के क्रियान्वयन हेतु आपदा मित्र स्वयं सेवकों का शीघ्र चयन कर 15 अप्रैल 2021 तक जानकारी राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग को प्रेषित करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने आपदा मित्र योजना के अंतर्गत स्काउट एवं गाईड, एनसीसी, एनएसएस तथा नेहरू युवा केन्द्र के स्वयं सेवकों को जोडऩे एवं ज्यादा से ज्यादा महिलाओं की भागीदारी के निर्देश दिए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news